केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के लिए शिक्षकों की भर्ती-परीक्षा का एडमिट कार्ड आ चुका है। यदि आप KVS PRT, TGT, PGT में से किसी भी exam को दे रहे हैं, तो KVS के official website से आप Admit Card Download कर सकते हैं। वैसे, इस पोस्ट में आपको 2023 KVS Exam Admit Card Download करने का DIRECT LINK भी मिल जाएगा, जिसमें क्लिक करके आप तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
KVS Admit Card Download Kaise Kare?
- KVS Exam Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको KVS के आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाना है।
- अब आपको Announcements के सेक्शन पर जाना है, जहाँ आपको आपके परीक्षा से सम्बंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का notification दिख जाएगा।
- साथ ही, वेबसाइट के सबसे ऊपर top-bar में भी एक Admit Card Download करने का जो notification है, आप वहाँ भी क्लिक कर सकते हैं।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको सेलेक्ट करना है कि आपको किस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।
- अगर आपको KVS PRT Admit Card Download करना है, तो आप “Click here to download admit card for the post of Primary Teacher” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- अब एक pop-up box ओपन होगा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक नया window खुलेगा, तो आपको OK कर देना है।
- अब आपके सामने Admit Card Download करने का पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना Roll Number, Date of Birth और स्क्रीन में दिख रहा Security Pin टाइप करके Submit पर क्लिक करना है।
- अपना Roll Number और अन्य डिटेल्स डालने के बाद आप जैसे ही Submit करते हैं, तो आपका Admit Card आपके सामने आ जाएगा।
- सबसे नीचे आपको Print करने का एक Option दिखेगा, जिसमें क्लिक करके आप अपने एडमिट कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।
KVS Admit Card Download DIRECT Link
अगर आपको ऊपर दी गई KVS Admit Card Download करने की प्रक्रिया में कोई दिक़्क़त आ रही है, तो आप नीचे दिए हुए DIRECT Links पर भी क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। DIRECT Link पर क्लिक करने के बाद आपको सिर्फ़ अपना Roll Number, Date of Birth और स्क्रीन में दिख रहा Security Pin टाइप करना है, और Submit करके अपना एडमिट कार्ड काफ़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
DIRECT Link for KVS PGT Admit Card
KVS PRT Admit Card DIRECT Link
DIRECT Link for KVS TGT Admit Card