Jharkhand Home Guard Vacancy 2023 झारखण्ड में होम गार्ड की बहाली

होम गार्ड (Home Guard) की बहाली हेतु, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी (Jharkhand Home Defence Corps) ने जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप होम गार्ड जॉब में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023

Name of Organization (संगठन का नाम)Jharkhand Home Defence Corps
Name of Post (पद का नाम)Home Guard (Rural), Home Guard (Urban)
Total Post (कुल पद)Rural- 638, Urban- 840
Mode of Application (आवेदक की प्रक्रिया)Online
Selection ProcessPhysical Test

महत्वपूर्ण तिथियाँ-Jharkhand Home Guard ki Vacancy

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting Date- 21 फरवरी, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date)- 17 मार्च, 2023

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- Rs.100/-
  • एप्लीकेशन फीस जमा करने की प्रक्रिया- Online Payment

Jharkhand Home Guard ke Liye Yogyata

उम्र-सीमा 
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 19 वर्ष होना चाहिए.
  • तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक कम से कम सातवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
  • होम गार्ड (Rural) पद के लिए कम से कम 7th class उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Home Guard (Urban) पोस्ट के लिए दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण होना चाहिए.

झारखण्ड में होम गार्ड की बहाली (Detail Notification)

शारीरिक परीक्षा (Physical Test) के माध्यम झारखण्ड ग्रामीण होम गार्ड (Rural) की बहाली होगी. फिजिकल टेस्ट में दौड़ (Race), ऊँची कूद, लम्बी कूद और शॉट पुट होगा.

और होम गार्ड (Urban) की बहाली Physical test और हिंदी लेखन परीक्षा (Hindi writing test) के माध्यम से होगा. हिंदी लेखन परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा, जो क्वालीफाइंग टेस्ट होगा.

इसे भी पढ़े- SIS Security Guard Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!