LIC AAO Syllabus in Hindi/ LIC AAO ka Exam Pattern, Syllabus

अगर आप LIC AAO पोस्ट की जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो परीक्षा की तैयारी हेतु, एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानना बहुत जरुरी है. एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होने से तैयारी करने में मदद मिलती है.  तो आज हम जानेंगे LIC AAO ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. LIC AAO Syllabus in Hindi.

LIC AAO ka Syllabus aur Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam), मुख्य परीक्षा (Mains exam) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होता है, जो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है. उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा है, जो objective और descriptive होता है. उसके बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है.

LIC AAO Exam Pattern in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam)

  • यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) होता है, जिसमें objective type का प्रश्न होता है.
  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 marks का होता है.
  • परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होता है.
  • नकारात्मक अंकन (Negative marking) 1/4 का प्रावधान है.
LIC AAO Prelims ka Exam Pattern 
विषय  प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा का समय
English Language 30 30 60 minute
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) 35 35
Reasoning Ability (तर्क क्षमता) 35 35
Total 100 100

Mains Exam (मुख्य परीक्षा) Pattern

  • मुख्य परीक्षा कुल 325 marks का होता है.
  • इसमें दो पेपर होता है एक पेपर में objective type प्रश्न होता है और दूसरा पेपर में Descriptive प्रश्न होता है.
  • ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर 300 अंकों का होता है, जिसमें 120 प्रश्न होता है.
  • Descriptive type paper कुल 25 अंक होता है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटा 30 मिनट निर्धारित होता है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग होता है.
LIC AAO Mains Exam Pattern in Hindi 
Objective type paper
पेपर विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा का समय
paper-I Reasoning 30 90 2 Hours
General Knowledge & Current affairs 30 60
Data Analysis & Data Interpretation 30 90
Insurance and Finance Market Awareness 30 60
Total (कुल) 120 300
Descriptive type Paper 
paper-II English Language (Letter writing & Essay) 2 25 30 minute

LIC AAO Syllabus in Hindi

सभी विषयों का सिलेबस अलग-अलग होता है.

English Language

  • Reading Comprehension
  • Passage Completion
  • Sentence Improvement
  • Spotting Errors
  • Cloze Tests
  • Antonyms and Synonyms
  • Idioms and Phrases
  • Direct and Indirect Speech
  • Active and Passive Voice
  • Singular-Plural
  • Para-jumbles
  • Fillers
  • Word Usage
  • Phrase/Connector
  • Vocabulary based Questions

Reasoning (तार्किक क्षमता)

  • दिशा परीक्षण (Direction Test)
  • पहेलियाँ क्रम और रैंकिंग (Puzzles Order and Ranking)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangements)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relations)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • इनपुट-आउटपुट असमानताएं (Input-Output Inequalities)
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला (Alphabet and Number Series)
  • कथन (statement) तर्क (Arguments) और निष्कर्ष
  • विश्लेष्णात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • मशीन इनपुट-आउटपुट (Machine Input-Output)
  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)

  • संख्या प्रणाली (Number series)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • HCF और LCM
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equations)
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Average)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • उम्र की समस्याएँ
  • संभावना (Probability)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • क्रमचय और संयोजन
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • कार्य और समय (Work and Time)
  • चाल, दूरी और समय (Speed, Distance, and Time)
  • नाव और धाराएं (Boats and Streams)
  • सन्निकन (Approximation)

Data Analysis & Data Interpretation

  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • बार-ग्राफ (Bar Graph)
  • लाइन चार्ट(Line Chart)
  • Tabular
  • Radar

सामान्य जागरूकता (GK & Current Affairs)

  • भारतीय संविधान
  • आविष्कार और खोज
  • Government Scheme (सरकारी योजनाएं)
  • सरकारी की नीतियां, नए कानून
  • पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honours)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स (National & International events)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Day)
  • खेल
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • समिति, आयोग और रिपोर्ट
  • पर्यावरण विषय (Environmental Topic)

Insurance and Finance Market Awareness (बीमा और वित्तीय बाज़ार जागरूकता)

  • बैंकिंग और बीमा का इतिहास
  • व्यापार और वित्त विषय (Business and Finance topic)
  • विकास
  • विभिन्न कानून और नीतियां
  • वित्तीय संस्थान (Financial institutes)
  • शब्दावली और व्युत्पन्न
  • बीमा और वित्तीय बाजार से सम्बंधित वर्तमान बैंकिंग समाचार और कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें- SSC CGL Exam Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!