CDPO Syllabus in Hindi/ CDPO ka Exam Pattern aur Syllabus

अगर आप बाल विकास परियोजना अधिकारी यानि सीडीपीओ (CDPO) बनने के लिए सीडीपीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इससे सम्बंधित एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होनी आवश्यक है. सिलेबस की जानकारी होने से परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. तो आज हम जानेंगे CDPO ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. CDPO Syllabus in Hindi.

सीडीपीओ (CDPO) का सेलेक्शन कैसे होता है?

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (interview) के माध्यम से सीडीपीओ का सेलेक्शन होता है. written exam दो चरण में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam) और मुख्य परीक्षा (Mains exam). सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है, उसके बाद मुख्य परीक्षा होता है. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने उम्मीदवारों का चयन रैंक के आधार पर सीडीपीओ पद के लिए होता है.

CDPO ka Syllabus, Exam Pattern

सीडीपीओ prelims exam और mains एग्जाम दोनों का पैटर्न और सिलेबस अलग-अलग होता है. प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंकों का होता है, जिसमें objective type प्रश्न होता है. मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंकों का होता है, इसका पेपर subjective type का होता है.

Preliminary Exam Pattern

  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 marks  का होता है, जिसमें कुल 150 प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न objective type के होते हैं.
  • परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.
CDPO Prelims Exam Pattern in Hindi 
विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
General Knowledge150150120  मिनट
कुल150150

Mains Exam Pattern

  • मुख्य परीक्षा का पेपर व्याख्यात्मक (Subjective) होता है.
  • मैन्स एग्जाम का पेपर कुल 1000 marks का होता है.
  • परीक्षा चार अलग-अलग पेपर में होता है.
  • हिंदी, जनरल स्टडीज-I, जनरल स्टडीज-II और एक वैकल्पिक पेपर होता है.
  • प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटा का समय निर्धारित होता है.
CDPO Mains Exam Pattern in Hindi 
पेपरविषय कुल अंक परीक्षा का समय 
IHindi1003 Hours
IIGeneral Studies- I3003 Hour
IIIGeneral studies- II3003 Hour
IVOptional subject (Home Science/Psychology/Sociology/Labour and Social Welfare3003 Hour
Total 100012 Hours

CDPO Syllabus in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है,

Prelims Exam Syllabus 

General Knowledge

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Current affairs)
  • भारतीय सस्कृति (Indian Culture)
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान (Scientific Research)
  • भारत का इतिहास
  • राष्ट्रीय नृत्य, संगीत और साहित्य
  • हस्तशिप, कलाकार
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
  • भारतीय जनजातियाँ
  • ऐतिहासिक महत्त्व के पर्यटन स्थल
  • भारत का भूगोल
  • भारत में आर्थिक मुद्दे (Economic issues)
  • देश और राजधानियाँ
  • विज्ञान और नवाचार (Science and innovations)
  • विश्व संगठन (World organizations)
  • नए आविष्कार
  • पुस्तकें और लेखक (Books and Author)
  • भारत के प्रसिद्ध स्थान (Famous Place)
  • राजनीति विज्ञान
  • भारत और उसके पडोसी देश

CDPO Mains Exam ka Syllabus 

Hindi

  • रिक्त स्थान भरें
  • वाक्य को शुद्ध करना
  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • गलती पहचानना
  • विलोम शब्द और समानार्थी शब्द
  • मुहावरें और वाक्यांश

General Studies- I

  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • सामयिकी (Current affairs)
  • तर्क और मानसिक क्षमता  (Reasoning and Mental Ability)

General Studies- II

  • महिला विकास और सशक्तिकरण
  • बाल और कानून (Child and Law)
  • प्रारंभिक बचपन के वर्षों का महत्त्व
  • जन के पूर्व का विकास (Prenatal Development)
  • विकास कार्यक्रम (Development Programs)
  • राजनीतिक भागीदारी
  • बाल-कल्याण, श्रम और दुर्व्यवहार
  • ECCE की योजनाएं और प्रमुख संस्थान

Optional Subject

Home Science 
  • पर्यावरण अध्ययन
  • भौतिकी विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
Psychology
  • सामाजिक व्यवहार
  • समायोजन और तनाव (Adjustment and Stress)
  • मनोविज्ञान का अनुप्रयोग (Application of Psychology)
  • अनुभूति
  • सीखना (Learning)
  • याद
  • अनुभूति और भाषा
  • बुद्धि और योग्यता
  • मनोविज्ञान का परिचय (Introduction of Psychology)
  • मनोविज्ञान के तरीकें
  • मात्रात्मक विश्लेषण (Quantitative Analysis)
  • शारीरिक मनोविज्ञान
  • मानव व्यवहार का विकास
  • व्यक्तित्त्व (Personality)
  • अभिप्रेरणा और संवेग (Motivation and Emotion)

इसे भी पढ़ें- Daroga Exam Syllabus (दरोगा का सिलेबस)

Leave a Comment

error: Content is protected !!