LIC AAO Kaise Bane? LIC AAO ke Liye Qualification, Yogyata, Salary, Selection Process

अगर आप एलआईसी (LIC) कंपनी की जॉब में रूचि रखते हैं, तो एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (LIC AAO) पद की जॉब के लिए आवेदन करके, चयन परीक्षा उत्तीर्ण करके, एलआईसी में जॉब ले सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि LIC AAO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे LIC AAO Kaise Bane? के बारे में. LIC AAO Eligibility in Hindi

LIC AAO Kya Hai?

एलआईसी (LIC) यानि Life Insurance Corporation (जीवन बीमा निगम), असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Assistant Administrative Officer) की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है, जिसे शोर्ट में LIC AAO लिखा जाता है. एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को शोर्ट/ संक्षिप्त में AAO कहा जाता है.

LIC AAO कैसे बनते हैं?

लिखित परीक्षा (written exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से एलआईसी एएओ (असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर) बनते हैं. इसके लिए सबसे पहले जब एलआईसी एएओ भर्ती सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होता है.

LIC AAO ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • LIC AAO के लिए बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

योग्यता- LIC AAO Eligibility in Hindi

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो.
  • उम्र-सीमा इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री हो.

LIC AAO Kaise Bane?

  • LIC AAO बनने के लिए सबसे पहले आप स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए अप्लाई करें.
  • जीवन बीमा निगम (एलआईसी ) समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, job notification जारी करती है.
  • जब LIC AAO Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होगा, जो दो चरणों में होती है.
  • सबसे पहले Preliminary Exam उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • मैन्स एग्जाम में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • Interview पास करने पर सेलेक्शन होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.

इसे भी पढ़ें- LIC Agent Kaise Bane? 

LIC AAO ki Salary Kitni Hai?

एलआईसी AAO का सैलरी 92,870 रूपये प्रतिमाह होता है. समय और कार्यानुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है.

LIC AAO Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (written exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से एलआईसी एएओ का सेलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा दो चरणों (stages) में होता है, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam) और मुख्य परीक्षा (Mains exam). सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होता है. उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा होता है. और अंतिम में मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन एलआईसी AAO पद के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें- IAS (आईएएस ऑफिसर) Kaise Bante Hai? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!