ISRO me Job Kaise Paye? ISRO Job ke Liye Qualification, Eligibility इसरो में जॉब कैसे मिलता है?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO), भारत सरकार की अन्तरिक्ष एजेंसी है, जो अन्तरिक्ष से सम्बंधित कार्य करती है. इस संस्था/ संगठन में कई पद होता है, जिनमें हजारों कर्मचारी कार्य हैं. तो आज आप जानेंगे कि ISRO में Job Kaise Milta Hai? ISRO me Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ISRO me Job kaise Paye?

ISRO ka Full Form Kya Hai? 

ISRO का फुल फॉर्म Indian Space Research Organization होता है. हिंदी में इसका मतलब ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन‘ होता है.

ISRO में Job कैसे मिलता है?

लिखित परीक्षा (written test) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से इसरो में जॉब मिलता है. सबसे पहले जब इसरो की वैकेंसी सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा. इसके अलावे अगर आप Indian Institute Of Space Technology (IIST) से इंजीनियरिंग में Diploma/ Degree कोर्स करते हैं, तो Placement के द्वारा इसरो में जॉब पा सकते हैं. इसरो, IIST में प्लेसमेंट के लिए जाती है और स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता के आधार पर जॉब ऑफर करती है.

इसरो में जॉब पाने के लिए क्या करें?

इसरो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा (BE/ B.Tech) कोर्स सम्बंधित ट्रेड (Civil, Electronics, Mechanical, Electrical, Chemical, Computer Science) में करन होगा. ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री करने के बाद इसरो जॉब के लिए अप्लाई करें.

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, job notification जरी करती है. जब ISRO Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.

ISRO me Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation)/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री (BE/ B.Tech) किया होना चाहिए.
  • असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, क्लर्क पोस्ट के लिए कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री और typing का ज्ञान होना चाहिए.
  • Scientist post के लिए Graduation Degree/ Engineering डिग्री सम्बंधित ट्रेड Space Science/ Civil/ Electrical/ Architecture/ Mechanical/ Electronics/ Computer science में होनी चाहिए.

ISRO Job ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

ISRO me Job Kaise Paye?

  • राष्ट्रीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री/ Engineering Degree उत्तीर्ण करें.
  • Graduation/ BE. B.Tech डिग्री प्राप्त करने के बाद इसरो में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर विभिन्न रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, राष्ट्रीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब ISRO Various Post Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उतीर्ण करना होगा.
  • written test में पास होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर इसरो जॉब के लिए चयन होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.

इसे भी पढ़ें- Tata steel me Job Kaise Paye? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!