HP Naib Tahsildar Syllabus in Hindi तहसीलदार परीक्षा का सिलेबस Tehsildar Exam Pattern

नायब तहसीलदार जॉब में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों के मन में एक सवाल होगा कि नायब तहसीदार का सेलेक्शन कैसे होता है? लिखित परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस क्या होता है. सभी राज्यों में नायब तहसीदार का exam, सम्बंधित राज्य की लोक सेवा आयोग आयोजित करती है. तो आज हम जानेंगे Tahsildar ka Exam Syllabus के बारे में. HP Naib Tahsildar Syllabus in Hindi. Tahsildar Exam Syllabus in Hindi.

तहसीलदार का सेलेक्शन कैसे होता है?

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam/ Screening Test), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और मौखिक परीक्षा/ साक्षात्कार (Interview/ Viva-voce) के माध्यम से नायब तहसीलदार का सिलेक्शन होता है. सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट/प्रेलिमिनरी एग्जाम होता है. स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए शोर्ट लिस्ट किया जाता है. उसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन तहसीलदार पद के लिए होता है.

HP Naib Tahsildar ka Exam Pattern aur Syllabus

तहसीलदार का लिखित परीक्षा दो चरणों में होता है, Prelims exam और Mains exam. प्रेलिमिनरी एग्जाम क्वालीफाइंग पेपर होता है, इसका मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ता है. इस एग्जाम के द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शोर्ट लिस्ट किया जाता है. केवल मुख्य परीक्षा और मौखिक परीक्षा/ इंटरव्यू के अंकों से मेरिट बनता है.

Tahsildar Preliminary Exam Pattern 

  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 120 marks का होता है, जिसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटा होता है.
  • प्रेलिमिनरी एग्जाम में General Knowledge का प्रश्न होता है.
  • Negative Marking होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं.
विषय कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा का समय
General Knowledge & Current Affairs 120 120  2 घंटा

Mains Exam Pattern (मुख्य परीक्षा)

  • मुख्य परीक्षा का पेपर कुल 250 marks का होता है.
  • इसमें चार पेपर होता है, Paper I, II, III & IV.
  • सभी पेपर में अलग-अलग विषय का प्रश्न होता है, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स, जनरल इंग्लिश, English Essay और Hindi
  • इसमें भी 1/3 नकारात्मक अंकन का प्रावधान होता है.
विषय कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा का समय
General Knowledge & Current affairs 100 100 120 मिनट
General English 50 50 90 मिनट
English Essay 08 50 90 मिनट
Hindi 50 50 90 मिनट
250

HP Naib Tahsildar Syllabus in Hindi 

प्रारंभिक परीक्षा-

General Knowledge & Current affairs 
  • इतिहास, भूगोल और हिमाचल प्रदेश राज्य की सामाजिक-आर्थिक विकास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वूर्ण करंट इवेंट्स (Important Current Events)
  • भारत का आधुनिक इतिहास (1857 का इतिहास)
  • भारतीय संस्कृति,
  • भरतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था और भूगोल,
  • महात्मा गाँधी की शिक्षा

Tahsildar Exam ka Syllabus (मुख्य परीक्षा)

General Knowledge & Current affairs
  • इतिहास, भूगोल और सम्बंधित राज्य की सामाजिक-आर्थिक विकास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वूर्ण करंट इवेंट्स (Current Events)
  • भारत आधुनिक इतिहास (1857 का इतिहास)
  • भारतीय संस्कृति,
  • भरतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल और  महात्मा गाँधी की शिक्षा
General English
  • Noun, Pronoun
  • Tense
  • Verb, Adverb
  • Fill in the Blanks
  • Correct Sentences
  • Synonym, Antonyms
  • Idioms and Phrases
English Essay
  • Essay Writing
Hindi
  • English Passage का हिंदी में अनुवाद
  • गद्य और काव्य में हिन्दी गद्यांश की एक ही भाषा में व्याख्या
  • मुहावरें
  • अशुद्ध वाक्यों का शुद्ध रूप

इसे भी पढ़ें- तहसीलदार कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!