दिल्ली अधीनस्थ सेवा आयोग (DSSSB), स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT) भर्ती अधिसूचना जारी की है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 08 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि DSSSB TGT ki Eligibility क्या है? तो आज हम जानेंगे DSSSB TGT Eligibility Criteria 2024 in Hindi के बारे में.
DSSSB TGT Eligibility Criteria 2024 in Hindi
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में स्नातक (Graduation) डिग्री न्यूनतम 45% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार शिक्षा में डिग्री/ डिप्लोमा (B.Ed/ D.El.Ed) किया हो.
- साथ ही उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण हो.
- अभ्यर्थी का अधिकतम आयु 32 वर्ष हो.
- आयु-सीमा नियमानुदर छुट दी जाती है.
DSSSB TGT Teacher Kaise Bane?
- DSSSB TGT टीचर बनने के लिए सबसे पहले सम्बंधित विषय में स्नातक डिग्री (Graduation) करना होता है.
- और शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) में डिग्री/ डिप्लोमा (B.Ed/ D.El.Ed) करना होता है.
- उसके बाद केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण करना होता है.
- सीटीईटी पास करने के बाद DSSSB TGT Recruitment के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है.
- ऑनलाइन आवेदन डीएसएसएसबी की अधिकारी वेबसाइट से करना होता है.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होता है.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद दिल्ली गवर्नमेंट में टीजीटी पद में नियुक्ति होगा.
वेतन-DSSSB TGT ki Salary Kitni Hai?
डीएसएसएसबी टीजीटी की सैलरी 44,900 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते मिलती है. बेसिक सैलरी एवं भत्ते (allowance) को मिलाकर नेट सैलरी लगभग 58,000 रूपये प्रतिमाह होता है.
DSSSB TGT Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा (Written Exam) के द्वारा डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर का सेलेक्शन होगा. डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर की चयन हेतु एक चरण में लिखित परीक्षा आयोजित करती है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में टीचर (KVS Teahcer) कैसे बने?