Jharkhand High Court Stenographer Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern

झारखण्ड हाई कोर्ट (JHC), अंग्रेजी स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप स्टेनोग्राफर जॉब में रूचि रखते हैं और झारखण्ड हाई कोर्ट इंग्लिश स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको Jharkhand High Court Stenographer Exam Pattern aur Syllabus की जानकारी होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे Jharkhand High Court Stenographer Syllabus in Hindi के बारे में.

Jharkhand High Court Stenographer Selection Process in Hindi

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट, पर्सनालिटी टेस्ट एवं इंटरव्यू के द्वारा झारखण्ड हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर का सेलेक्शन होगा.

  • Stenography and Typing Test (90 marks)
  • Personality Test and Interview (10 marks)

Jharkhand High Court Exam Pattern in Hindi

झारखण्ड हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा दो चरण में होगी, प्रथम चरण- स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट (Stenography and Typing Test), द्वितीय चरण- पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू (Personality Test and Interview)

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट 90 अंकों की होगी और पर्सनालिटी टेस्ट एवं इंटरव्यू 10 अंकों की होगी.

  • स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट (English stenography Test) होगा.
  • अंग्रेजी स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाइंग होगा.
  • जिसमें अंग्रेजी में 400 शब्दों का स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट होगा.
  • स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट का समय 10 मिनट होगा.
Jharkhand High Court Stenographer Exam Pattern 
TestMarks
Stenography and Typing Test90
Personality Test and Interview10
Total 100

Jharkhand High Court Stenographer Syllabus in Hindi 2024

झारखण्ड हाई कोर्ट अंग्रेजी स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट 400 शब्द (40 शब्द प्रति मिनट) की होगी. टाइपिंग टेस्ट का समय 10 मिनट निर्धारित होगी. अंग्रेजी भाषा के 400 शब्दों का अनुच्छेद होगा.

Stenography and Typing Test

स्टेनोग्राफी डिक्टेशन

  • टाइपिंग टेस्ट में सबसे पहले 400 शब्दों वाला अनुच्छेद का श्रुतलेख होगा.
  • श्रुतलेख अंग्रेजी भाषा में होगा.
  • श्रुतलेख का समय- 5 मिनट होगा.
  • 80 शब्द प्रति मिनट (wpm) की गति में 400 शब्दों का श्रुतलेख होगा.

ट्रांसक्रिप्शन

  • श्रुतलेख (Dictation) किये गए शब्द/ वाक्य को कंप्यूटर पर फिर से लिखना (ट्रांसक्राइब) करना होगा.
  • ट्रांसक्रिप्शन का समय- 30 मिनट होगा.

टाइपिंग टेस्ट

  • ट्रांसक्रिप्शन के बाद 400 शब्दों का Typing test अलग से लिया जायेगा.
  • टाइपिंग टेस्ट का समय- 10 मिनट होगा.
  • अंग्रेजी टाइपिंग/ स्टेनोग्राफी की गति- 40 शब्द प्रति मिनट (wpm) होगी.

इसे भी पढ़ें- SSC Stenographer Kaise Bane? एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, एग्जाम पैटर्न

Leave a Comment

error: Content is protected !!