Central Bank of India Apprentice Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI), अपरेंटिस पद में भर्ती के लिए जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो भर्ती परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. अब आपके मन में सवाल होगा कि Central Bank of India Apprentice ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे Central Bank of India Apprentice Syllabus in Hindi 2024.

Central Bank of India Apprentice Selection Process in Hindi

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Exam) और स्थानीय भाषा परीक्षण के द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस का सेलेक्शन होगा.

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Exam)
  • स्थानीय भाषा जाँच (Local Language Proof)

Central Bank of India Apprentice ka Syllabus Kya Hai?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI), अपरेंटिस का सिलेबस में Quantitative, General English & Reasoning Aptitude, computer Knowledge, Basic Retail Liability Products, Basic Retail Asset products, Basic Investment Products, Basic Insurance Products विषय शामिल है.

Central Bank of Indian Apprentice Exam Pattern in Hindi

  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस लिखित परीक्षा Online होगी.
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे.
  • Online Written Exam का प्रश्न-पत्र 5 भाग में होगा, भाग 1- Quantitative, General Knowledge & Reasoning Aptitude और Computer Knowledge.
  • भाग 2-में Basic Retail Liability Products, भाग 3- में Basic Retail Asset products, भाग 4- में Basic Investment Products और भाग 5- में Basic Insurance Products.
  • परीक्षा का समय निर्धारित होगा, जो एडमिट कार्ड में लिखा होगा.
CBI Apprentice Exam Pattern in Hindi
Test (परीक्षा)Subjects (विषय)
part-1
  • Quantitative Aptitude (मात्रात्मक क्षमता)
  • General English (सामान्य अंग्रेजी)
  • Reasoning Aptitude (तार्किक क्षमता)
  • Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)
Part-2Basic Retail Liability Products (बुनियादी खुदरा दायित्व उत्पाद)
Part-3Basic Retail Asset products (बुनियादी खुदरा परिसंपत्ति उत्पाद)
Part-4Basic Investment Products (बुनियादी निवेश उत्पाद)
part-5Basic Insurance Products (बुनियादी बीमा उत्पाद)

Central Bank of India Apprentice Syllabus in Hindi 2024

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक क्षमता)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • औसत (Average)
  • भिन्न (Fractions)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • संभावना (Probability)
  • HCF और LCM
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest & Compound Interest)
  • समय (Time),
  • गति और दूरी (Speed and Distance)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • बीजगणित (Algebra)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • नावें और धाराएँ (Boats & Stream)
  • क्रमपरिवर्तन एवं संयोजन (Permutation & Combination)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)

General English

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary Based Questions
  • Cloze test
  • Error detection
  • Fillers
  • Para jumble
  • Word Swap
  • Word Rearrangement
  • Idioms & Phrases

Reasoning Aptitude

  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • दिशा बोध (Direction Sense)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • असमानता (Inequalities)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangements)
  • Coding-Decoding
  • Alpha-Numeric-Symbol Series
  • मशीन इनपुट-आउटपुट (Machine Input-Output)
  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • आदेश और रैंकिंग (Order and Ranking)
  • कथन और धारण (Statement and Assumption)
  • कथन और तर्क (Conclusion and Argument)
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

Computer Knowledge

  • History of Computers (कंप्यूटर का इतिहास)
  • Computer Languages (कंप्यूटर की भाषा)
  • Fundamentals of Computer (कंप्यूटर के बुनियादी सिद्धांत)
  • Input and Output Devices
  • Computer Shortcut Keys
  • MS Office (MS-Word, MS-Excel, MS-PowerPoint)
  • Software & Hardware
  • Basic Knowledge of the Internet (इन्टरनेट का ज्ञान)
  • Future of Computers (कंप्यूटर का भविष्य)
  • Security Tools (सुरक्षा उपकरण)
  • Database

इसे भी पढ़ें- Railway Apprentice Kaise Bane? रेलवे अपरेंटिस सिलेबस

Leave a Comment

error: Content is protected !!