Railway Apprentice Exam Syllabus in Hindi, Railway Apprentice ka Exam Pattern aur Syllabus

रेलवे विभाग अपरेंटिस (Apprentice) पोस्ट में भर्ती हेतु, समय-समय अधिसूचना जारी करती है. अधिकांश स्टूडेंट्स रेलवे अपरेंटिस के लिए अप्लाई करते हैं और रेलवे अपरेंटिस एग्जाम की तैयारी में लग जाते हैं. अगर आप रेलवे अपरेंटिस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो अपरेंटिस एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे Railway Apprentice ka Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. Railway Apprentice Exam Syllabus in Hindi.

रेलवे अपरेंटिस का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

  • आरआरबी, रेलवे अपरेंटिस लिखित परीक्षा (written test) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) आयोजित करती है.
  • रेलवे अपरेंटिस एग्जाम कुल 100 marks का होता है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • परीक्षा का समय 90 minute निर्धारित होता है.
  • अप्रेंटिसशिप एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज, Numerical Ability और जनरल साइंस विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • सभी प्रश्न objective type के होते हैं.
  • इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है.
Railway Apprentice Exam Pattern in Hindi 
विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)2525 90 मिनट
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)2020
Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता)2525
General Science (सामान्य विज्ञान)3030
कुल100100

 

पाठ्यक्रम- Railway Apprentice Exam Syllabus in Hindi

General Intelligence & Reasoning

  • Number Ranking
  • Figurative Classification (आलंकारिक वर्गीकरण)
  • Classification
  • Arrangements
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Mathematical Operations (गणितीय संचालन)
  • Venn diagrams
  • Number Series
  • Figural Pattern (आकृति पैटर्न)
  • Cubes and Dice (घन और पासा)
  • Analogies
  • Non-Verbal Series
  • Coding-Decoding
  • Logical Venn Diagrams
  • Blood Relations (रक्त सम्बन्ध)
  • Directions
  • Number, Ranking & Time Sequence

General Knowledge 

  • Current Affairs
  • पुरस्कार (Awards)
  • लेखक
  • फूल
  • रक्षा
  • धर्म, संस्कृति (culture), नृत्य
  • राजधानियां, पडोसी देश
  • इतिहास
  • राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य (Important National Facts)
  • विरासत और कला, नृत्य
  • मुद्राओं (currencies)
  • Birds, Animal
  • Full Form
  • खोज (Discover)
  • रोग और पोषण
  • स्मारक, व्यक्तित्व (Personality)
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • खेल- चैंपियनशिप, विजेताओं, शर्तें,
  • खिलाड़ियो की संख्या
  • मिट्टी, नदियों, पहाड़ों
  • बंदरगाहों (Ports)

Numerical Ability

  • सरल समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • अनुपात और अनुपात (Ration & Proportion)
  • संख्या और युग
  • प्रतिशत ( Percentage)
  •  लाभ और हानि
  • LCM, HCF
  • साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज
  • औसत (Average)
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • ट्रेनों पर समस्या
  • क्षेत्रमिति
  • आयतन (Volume), क्षेत्रफल
  • दौड़ और खेल
  • असंगत अलग करें
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • Pipes and Cisterns
  • संख्या की समस्याएँ
  • Mixtures and Allegations
  • संभावना (Probability)

General Science 

  • प्राकृतिक उत्पाद और औषधियाँ
  • नाभिकीय रसायन (Nuclear Chemistry)
  • Organic Reaction Mechanism and Stereochemistry
  • ऑर्गोनोमेटेलिक यौगिक
  • जैव-रासायनिक रसायन और पॉलिमर
  • Electrochemistry
  • विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान और वाद्य तरीके ((Analytical Chemistry and Instrumental methods)
  • जहर और कीटनाशक (Poisons and Pesticides)
  • Chemical Kinetics
  • Thermodynamics
  • Quantum Chemistry

इसे भी पढ़ें- RPF Constable Exam Syllabus in Hindi 

1 thought on “Railway Apprentice Exam Syllabus in Hindi, Railway Apprentice ka Exam Pattern aur Syllabus”

Leave a Comment

error: Content is protected !!