रेलवे में आयी अपरेंटिस के 3115 पदों में भर्ती Railway Apprentice Recruitment 2023 Apply Online

क्या आप रेलवे में नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ईस्टर्न रेलवे ने Act Apprentice भर्ती हेतु Railway Act Apprentice Vacancy सूचना जारी की है. अगर आप रेलवे अपरेंटिस Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Railway Apprentice Recruitment 2023 पढ़ते रहिए.

दसवीं कक्षा पास युवाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने Apprentice Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. Railway Apprentice Vacancy की सूचना आरआरसी ईस्टर्न रेलवे ने दी है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप RRC, Eastern Railway Act Apprentice Recruitment 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

RRC, Eastern Railway Act Apprentice Recruitment 2023, Railway Apprentice Vacancy

Organization Name (संगठन का नाम)Railway Recruitment Cell (RRC), Eastern Railway
Post Name (पद का नाम)Act Apprentice
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या)3115
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Merit & Document Verification

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 27 सितम्बर, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर, 2023

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) या इसके समकक्ष (हाई स्कूल परीक्षा (10+2)) कम से कम 50% अंकों में पास हो.
  • और उम्मीदवार के पास सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र (National Trade Certificate) हो.

आयु सीमा (Age Limit ) RRC ER Apprentice Recruitment

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र: 15 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार का अधिकतम उम्र: 24 वर्ष हो.
  • ST/ SC/ OBC/ PWD उम्मीदवार को आयु-सीमा में नियमानुसर छुट दी जायेगी.

आवेदन फीस (Application Fee)

  • उम्मीदवार का आवेदन फीस  RS. 100/-
  • Payment Mode (भुगतान की प्रक्रिया): Online (Debit Card, Credit Card/ Net Banking)

Eastern Railway Apprentice Vacancy 2023

Post Name- Act Apprentice
Sl.No.Division Name Total Posts 
1Howrah Division659
2Liluah Division612
3Sealdah Division440
4Kanchrapara Workshop187
5Malda Division138
6Asansol Division412
7Jamalpur Workshop667

Apply Online for Railway Act Apprentice Recruitment 2023

Application OnlineClick Here
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़े:- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? Delhi Police Constable Salary 

Leave a Comment

error: Content is protected !!