जानिए ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती का सिलेबस ONGC Apprentice Exam Syllabus in Hindi & Exam Pattern

ओएनजीसी (ONGC), समय-समय पर प्रतिवर्ष अपरेंटिस की भर्ती हेतु, ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना निकालती है. अगर आप अपरेंटिस जॉब में रूचि रखते हैं, तो ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि ONGC Apprentice ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे ONGC Apprentice ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. ONGC Apprentice Exam Syllabus in Hindi.

ONGC Apprentice ka Syllabus aur Exam Pattern

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) एक चरण में होता है, जिसमें सामान्य ज्ञान और और सामान्य अंग्रेजी विषय का प्रश्न होता है.

  • ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है.
  • जिसमें General English और General studies का कुल 100 प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय (MCQ) होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर्के लिए 01 अंक दी जाती है.
  • परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होता है.

ONGC Apprentice Exam Pattern in Hindi

Sl.No. Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (समय)
1.General English (सामान्य अंग्रेजी)202060 minute
2.General Studies (सामान्य अध्ययन)8080
Total (कुल)100100

ONGC Apprentice Exam Syllabus in Hindi

General English

  • Reading Comprehension
  • Unseen Passage
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Sentence Rearrangement
  • Cloze Test
  • Fill in the Blanks
  • Articles (A, An, The)
  • Word Formations
  • Grammar
  • Verb
  • Adverb
  • Adjective
  • Subject-verb Agreement
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms & Phrases

General Studies

  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भूगोल (Geography)
  • कला और साहित्य (Art and Literature)
  • विरासत (Heritage)
  • भारतीय राजनीति, संसद (Indian Polity & Indian Parliament)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • देश और राजधानियाँ (Countries and Capitals)
  • खेल (Sports)
  • प्रसिद्ध लेखक व पुस्तकें (Famous Author and Books)
  • आविष्कार और खोजें (Inventions & Discoveries)
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान (Famous Place in India)
  • नदी, झील और समुद्र (Rivers, Lakes and Seas)
  • पर्यावरणीय मुद्दों (Environmental Issues)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • पर्यटन (Tourism)
  • महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)

इसे भी पढ़ें-Tata Steel Trade Apprentice Kaise Bane? Salary 

Leave a Comment

error: Content is protected !!