बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर का सिलेबस Bihar Police SI Syllabus in Hindi

अगर आप बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) की तैयारी हेतु Bihar Police SI ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर का सिलेबस के बारे में. Bihar Police SI syllabus in Hindi/

Bihar Police SI Syllabus in Hindi

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC), बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करती है.  दो चरणों में लिखित परीक्षा होती है, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam). तीसरे चरण में शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा (Physical Test) होती है.

सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा 60 मिनट की कुल 200 अंकों की होती है. उसके बाद मुख्य परीक्षा कुल 400 अंकों का होता है, जिसमें दो प्रश्न-पत्र होता है, प्रथम प्रश्न-पत्र कुल 200 अंकों का और द्वितीय प्रश्न-पत्र 200 अंकों का होता है.

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा होता है. शारीरिक योग्यता परीक्षा में दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद और गोला फ़ेंक होता है.

एग्जाम पैटर्न- Bihar Police Sub Inspector Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा (written exam) का पैटर्न अलग-अलग होता है.

Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 अंकों का होता हैं, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है.
  • जिसमें General Knowledge & current affairs का प्रश्न होता है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
  • Negative marking का प्रावधान होता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.
  • Prelims exam में सफल होने के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.

Mains Exam Pattern (मुख्य परीक्षा)

  • मुख्य परीक्षा कुल 400 अंकों होता है, इसमें दो पेपर होता है,  paper 1 और paper 2. 

paper- 1

  • पेपर 1 कुल 200 अंकों का होता है.
  • जिसमें General Hindi (सामान्य हिंदी) का कुल 100 प्रश्न होता है.
  • प्रथम प्रश्न-पत्र (पेपर 1) हल करने के लिए 2 घंटे की समय दी जाती है.
  • गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होता है.
  • उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना होगा.

paper- 2

  • पेपर 2 कुल 200 अंकों की होती है.
  • जिसमें में General Studies/ General Science/ Mathematics/ Indian History/ Polity/ Geography/ Mental Ability का कुल 100 प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं.
  •  द्वितीय प्रश्न-पत्र के लिए भी 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.
  • गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होता है.
  • उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना होगा.

पाठ्यक्रम-Bihar Police Sub Inspector Syllabus in Hindi

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार का होता है,

Bihar Police SI Prelims Exam ka Syllabus

सामान्य ज्ञान और समसामयिकी (GK & current affairs)

  • भारतीय इतिहास
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • भारतीय राजनीति, भूगोल और अर्थशास्त्र
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व
  • भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य
  • युद्ध और पडोसी
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के करंट अफेयर्स
  • राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • प्रख्यात व्यक्तित्व
  • पुरस्कार और लेखक
  • सामान्य नाम
  • पूर्ण रूप (full form)
  • खोज/ आविष्कारक
  • राष्ट्रीय पशु, पक्षी, फल, फुल, खेल, गीत, गान, स्मारक आदि.
  • खेलकूद/ चैंपियनशिप/ विजेता/ खिलाडियों की संख्या
  • संस्कृति और धर्म
  • भाषा, बोली
  • नृत्य
  • विरासत और कला
  • रोग और पोषण
  • घरती, नदियों, पहाड़ों, बंदरगाहों आदि.

Bihar Police SI Mains Exam ka Syllabus

सामान्य हिंदी (General Hindi)

  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • तत्सम और तदभव
  • संधि विच्छेद
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • लिंग, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • समास
  • अलंकार
  • रस
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • मुहावरें और उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • रचना एवं रचयिता

सामान्य अध्ययन (General Studies)

  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राजनीति
  • करंट इवेंट्स (वर्त्तमान घटनाएं)
  • खेलकूद
  • बैंकिंग
  • वर्त्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • वजन
  • द्रव्यमान
  • आयतन
  • पारदर्शिता (Transparency)
  • धातु और अधातु
  • अपवर्तन
  • एसिड (different acids)
  • गति और गुरुत्वाकर्षण का नियम
  • रसायन विज्ञान (रसायनिक प्रतिक्रिया)
  • जीव विज्ञान (मानव शरीर का संरचना)
  • बैक्टीरिया और रोग, और उनके लक्षण

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण (simplification)
  • औसत
  • प्रतिशत (percentage)
  • लाभ/ हानि
  • आवृत्ति (frequency)
  • तालिका बनाना
  • आवृति वितरण
  • संचयी आवृत्ति
  • पाई-चार्ट, बार-चार्ट
  • तथ्यों का निरूपण (Formulation of facts)
  • कार्य और समय
  • समय और गाति
  • LCM/ HCF
  • Histogram
  • आयु सम्बन्धी समस्याएँ
  • आंकड़ा निर्वचन
  • सामान्य ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • चित्रमय आलेख
  • समानताएं और भेद (similarities and differences)
  • केंद्रीय माप
  • माध्य/ माध्यिका/ बहुलक

भारतीय इतिहास, राजनीति, भूगोल (Indian History/ Polity/ Geography)

  • भारतीय संविधान और राजनीति
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • पंचायती राज
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • पर्यावरण
  • आर्थिक पहलू
  • भौगोलिक और सामान्य ज्ञान
  • सामुदायिक विकास और पंचवर्षीय योजना
  • भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों की विशेषताएँ
  • बिहार राज्य की राजनीतिक स्थिति

चयन प्रक्रिया- Bihar Police SI Selection Process in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा 

यह बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का प्रथम चरण का टेस्ट होता है, जो कुल 200 अंकों का होता है. इसमें General Knowledge & current Affairs के 100 प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है. इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक का प्रावधान होता है.

मुख्य परीक्षा 

मुख्य परीक्षा कुल 400 अंकों का होता है. जिसमें में दो पेपर होता है, पेपर I में General Hindi का 100 प्रश्न होता है. और पेपर II में General science, जनरल स्टडीज, History, Geography, Polity economy और मेंटल एबिलिटी विषय का 100 प्रश्न होता है. दोनों पेपर के प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है. इसमें भी नकारात्मक अंकन का प्रावधान होता है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा (प्रारंभिक/ मुख्य) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित किया जाता है. इसमें दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद और शॉट पुट  होता है.

  • पुरुष उम्मीदवार को 1 mile की दुरी 6 मिनट 30 सेकंड में में तय करनी होती है.
  • और महिला उम्मीदवार को 1 km की दुरी 6 मिनट में तय करनी होती है.
लम्बी कूद (Long jump)
  • पुरुष उम्मीदवार को 12 फीट लॉन्ग जम्प लगानी होती है.
  • महिला उम्मीदवार को 9  फीट लॉन्ग जम्प करनी होती है.
ऊँची कूद (High jump)
  • पुरुष उम्मीदवार को 4 feet और महिला उम्मीदवार को 3 feet की हाई जम्प लगानी होती है.

मेडिकल टेस्ट

शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. जिसमें उम्मीदवार की वजन, हाइट और शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है. मेडिकल टेस्ट पूरा होने के बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस Delhi Police Constable Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!