क्या आप पुलिस विभाग में नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC), बिहार पुलिस में दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु Bihar Daroga Vacancy जारी की है. अगर आप दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Bihar Daroga (SI) Recruitment 2023 पढ़ते रहिए.
स्नातक पास युवाओं के लिए बिहार पुलिस ने Daroga/ Sub-Inspector (SI) Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. Bihar Daroga Vacancy 2023 की सूचना बीपीएसएससी ने 30 सितम्बर, 2023 को दी है.
अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Bihar Police Sub Inspector (SI) Recruitment 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
Bihar Police Sub Inspector (SI) Recruitment 2023/ Bihar Daroga Recruitment 2023
Organization Name (संगठन का नाम) | Bihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC) |
Post Name (पद का नाम) | Daroga/ Police Sub-Inspector (SI) |
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या) | 1275 |
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया) | Online |
Selection Process (चयन प्रक्रिया) | Written Exam (Preliminary Exam, Mains Exam), Physical Test, Medical Test & Interview |
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 05 अक्टूबर, 2023
- Online Apply करने की अंतिम तिथि: 5 नवम्बर, 2023
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation Degree) उत्तीर्ण हो.
आयु सीमा (Age Limit ) (as on 01-08-2023)
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र: 20 वर्ष हो.
- पुरुष उम्मीदवार (General/ EWS) का अधिकतम उम्र: 37 वर्ष हो.
- महिला उम्मीदवार (General/ EWS/ BC) का अधिकतम उम्र: 40 वर्ष हो.
- BC/ EBC पुरुष उम्मीदवार का अधिकतम उम्र: 40 वर्ष हो.
- ST/ SC पुरुष, महिला उम्मीदवार का अधिकतम उम्र: 42 वर्ष हो.
- आयु-सीमा में नियमानुसर छुट दी जाती है.
आवेदन फीस (Application Fee)
- General/ BC/ EBC/ EWS उम्मीदवार का आवेदन फीस RS. 700/-
- SC/ ST अभ्यर्थी का फीस: Rs. 400/-
- Payment Mode (भुगतान की प्रक्रिया): Online (Debit Card, Credit Card/ Net Banking)
Apply Online for Bihar Police Daroga (SI) Recruitment 2023
Application Online | Click Here (Available on 05-10-2023) |
Syllabus & Exam Pattern | Click Here |
Official Website | Click Here |
Notification | Click Here |
इसे भी पढ़े:- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? Delhi Police Constable Salary
1 thought on “बिहार पुलिस में दरोगा (SI) के 1275 पदों में भर्ती, Bihar Daroga (SI) Recruitment 2023 Apply Online”