ओएनजीसी (ONGC) यानि आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड, विभिन्न रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना निकालती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि ONGC Apprentice Kaise Kare? तो आज हम जानेंगे अपरेंटिस करके ओएनजीसी में जॉब कैसे पायें? ONGC Apprentice ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? ओएनजीसी अपरेंटिस का सैलरी कितना होता है?
ONGC Apprentice Kaise Kare?
- ONGC अपरेंटिस करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th पास करें.
- दसवीं/ बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ONGC) विभिन्न रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना जारी करती है.
- जब ONGC Apprentice Recruitment सूचना निकलता है, उस समय online apply करें.
- आवेदन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर शोर्टलिस्टिंग होगा.
- उसके बाद शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद अपरेंटिस के फाइनल सिलेक्शन होगा.
- चयनित उम्मीदवार को निर्धारित समय अवधि (1/2 वर्ष की अवधि) तक अप्रेंटिसशिप (ट्रेनिंग) करना होगा.
- अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद योग्यता के आधार पर ओएनजीसी की विभिन्न ट्रेड/ पदों में नियुक्ति होगा.
ONGC Apprentice ke Liye Qualification
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th/ 12th/ ITI/ Diploma/ Graduate Degree होना चाहिए.
- ओएनजीसी अपरेंटिस के लिए कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- ONGC Apprentice ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो.
- और अधिकतम उम्र-सीमा 24 वर्ष हो.
- अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- उम्मीदवार कम से कम 10वीं/ 12वीं कक्षा पास हो.
अपरेंटिस करके ओएनजीसी में जॉब पायें
अप्रेंटिसशिप करके, बिना कोई टेक्निकल डिग्री की ही ओएनजीसी (ONGC) कंपनी में नौकरी पा सकते हैं. अगर आप दसवीं/ बारहवीं पास करने के तुरंत बाद किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं, तो अप्रेंटिसशिप के द्वारा ओएनजीसी कंपनी में जॉब पा सकते हैं.
ओएनजीसी विभिन्न रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय अपरेंटिस भर्ती सूचना निकालती है. और अपरेंटिस (प्रशिक्षु) उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद योग्यता के आधार पर विभिन्न ट्रेड के पदों में नियुक्त करती है.
ONGC Apprentice ka Selection Kaise Hota Hai?
मेरिट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से ओएनजीसी अपरेंटिस का सेलेक्शन होता है. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता/ अंकों के आधार पर मेरिट बनता है. और मेरिट के आधार पर उम्मीदवार शोर्टलिस्ट किये जाते हैं उसके बाद शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अपरेंटिस के लिए फाइनल सेलेक्शन होता है.
ONGC Apprentice ka Salary Kitna Hai?
ओएनजीसी अपरेंटिस उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप (ट्रेनिंग) के दौरान छात्रवृत्ति (stipend) के रूप में प्रतिमाह 7000-9000 रूपये सैलरी देती है. ओएनजीसी सभी ग्रेड के अपरेंटिस को अलग-अलग वेतन भुगतान करती है.
- ट्रेड अपरेंटिस का सैलरी 7000 रूपये प्रतिमाह
- डिप्लोमा अपरेंटिस का सैलरी 8000 रूपये प्रतिमाह
- ग्रेजुएट अपरेंटिस का सैलरी 9000 रूपये प्रतिमाह
इसे भी पढ़ें- Tata Steel Apprentice Kaise Kare?