जानिए केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षक कैसे बने? KVS Contractual Teacher Kaise Bane? Salary, Eligibility

केंद्रीय विद्यालय, रिक्ति पद में संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है. संविदा शिक्षक की भर्ती विद्यालय स्तर में इंटरव्यू के माध्यम से होती है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आज हम जानेंगे केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक कैसे बने? KVS Contractual Teacher Kaise Bane? केवीएस संविदा शिक्षक का सैलरी, योग्यता.

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक बनने के लिए क्या करें?

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक (Contractual Teacher) बनने के लिए सबसे पहले B.Ed/ D.El.Ed कोर्स करें. टीचर ट्रेनिंग कोर्स (बी.एड/ डी.एल.एड) करने के बाद केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET paper 1/ CTET paper 2) पास करना होगा. सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक के लिए आवेदन करना होगा. शिक्षकों की रिक्ति पद में भर्ती के लिए सभी केंद्रीय विद्यालय समय-समय पर संविदा शिक्षक भर्ती अधिसूचना जारी करती है. संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.

केवीएस संविदा शिक्षक योग्यता- KVS Contractual Teacher ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (B.Ed/ D.El.Ed/ BTC) किया हो.
  • और उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • प्राथमिक शिक्षक पद के लिए सीटीईटी पेपर 1 और उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए सीटीईटी पेपर 2 उत्तीर्ण होना चाहिए.

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक, KVS Contractual Teacher Kaise Bane?

  • KVS Contractual Teacher बनने के लिए सबसे पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण करना होगा.
  • प्राथमिक शिक्षक के लिए सीटीईटी पेपर 1 और उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए सीटीईटी पेपर 2 उत्तीर्ण करना होगा.
  • सीटीईटी पास करने के बाद केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक इंटरव्यू के लिए आवेदन करना होगा.
  • सभी केंद्रीय विद्यालय शिक्षक की रिक्ति पद में भर्ती के लिए प्रति-वर्ष संविदा शिक्षक भर्ती अधिसूचना जारी करती है.
  • जब Kendriya Vidyalaya Contractual Teacher Vacancy निकलती है, उस समय Interview के लिए आवेदन करना होगा.
  • इंटरव्यू के लिए आवेदन (रजिस्ट्रेशन), सम्बंधित केंद्रीय विद्यालय में जाकर करना होगा.
  • Interview Date के दिन ही निर्धारित समय में रजिस्ट्रेशन होगा.
  • पर्सनल इंटरव्यू और डेमो टीचिंग होगा.
  • इंटरव्यू उत्तीर्ण करने पर संविदा शिक्षक के लिए सेलेक्शन होगा.
  • जब स्कूल में शिक्षक की जरूरत होगी, तब चयनित उम्मीदवार को joining के लिए कॉल किया जायेगा.

वेतन-KVS Contractual Teacher ka Salary

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक का वेतन- प्राथमिक शिक्षक (PRT) 21,250 रूपये प्रतिमाह, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT) 26,250 रूपये प्रतिमाह और स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT) 27,500 रूपये प्रतिमाह है.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की भर्ती कैसे होती है?

पर्सनल इंटरव्यू और डेमो टीचिंग के द्वारा केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक (KVS Contractual Teacher) की भर्ती होती है.

KVS Contractual टीचर के लिए आवेदन कैसे करें?

सभी केंद्रीय विद्यालय प्रति-वर्ष संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए Interview सूचना जारी करती है. इंटरव्यू के लिए आवेदन,  Interview के दिन ही सम्बंधित स्कूल में जाकर करना होगा. इंटरव्यू तिथि के दिन, दो घंटे तक रजिस्ट्रेशन/ आवेदन होता है, उसके बाद इंटरव्यू होता है.

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक का इंटरव्यू कैसे होता है?

इंटरव्यू में व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) और Demo Teaching टेस्ट होगा. जिसमें अपने बारे में परिचय देना और और इंटरव्यू पैनल द्वारा किये गए सवालों का जवाब देना होगा. इसके साथ ही टीचिंग का डेमो देना होगा.

केवीएस संविदा शिक्षक की भर्ती कितने समय के लिए होता है.

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की भर्ती 1 वर्ष के लिए करती है. लेकिन अगर नियमित शिक्षक नियुक्ति होती है और स्कूल में नियमित शिक्षक आ जाते हैं, तो समय से पहले संविदा शिक्षक की नौकरी खत्म हो जाती है.

इसे भी पढ़ें- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में शिक्षक कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!