EMRS Teacher ke Liye Qualification, yogyata, Salary, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में टीचर कैसे बने?

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) में TGT/ PGT Teacher के रिक्ति पदों में शिक्षकों की भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना निकलती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में टीचर कैसे बने? तो आज हम जानेंगे Eklavya Model Residential School, EMRS Teacher Kaise Bane? EMRS Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

EMRS Teacher ke Liye Yogyata (Age, Qualification)

  • आवेदक भारत देश का निवासी हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार को English और Hindi भाषा का ज्ञान हो.

EMRS Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीया इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स ( 4 year Integrated B.Ed) किया हो.
  • या/ उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्षीया Bachelor Degree (Graduation) पास हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 year B.Ed कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (CTET) paper II पास हो.

Eklavya Model Residential School (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय) Teacher Kaise Bane?

  • एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) में Teacher बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन- वर्षीया बैचलर डिग्री (Graduation) कोर्स करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण में दो वर्षीया B.Ed कोर्स करें.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीया Integrated Degree course करें.
  • Teacher Training कोर्स करने के बाद राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) paper-II क्वालीफाई/ पास करें.
  • STET/ CTET paper 2 पास करने के बाद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन करें.
  • एकलव्य आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना निकलता है.
  • जब EMRS Teacher Recruitment सूचना निकलता है, उस समय Apply करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करें.
  • लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करने पर इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.
  • Interview पास करने पर मेरिट के आधार पर EMRS Teacher के लिए सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक पद में नियुक्ति होगी.

EMRS Teacher ki Salary Kitni Hai?

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल टीचर की सैलरी 44,900-1,51,100 रूपये प्रतिमाह तक होता है. EMRS में सभी पदों के शिक्षको को अलग-अलग वेतन भुगतान किया जाता है.

  • EMRS TGT टीचर की सैलरी 44,900-1,42,400 रूपये प्रतिमाह होता है.
  • और EMRS PGT टीचर की सैलरी 47,600-1,51,100 रूपये प्रतिमाह है.

चयन प्रक्रिया- EMRS Teacher ka Selection Process

लिखित परीक्षा (Written Exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से EMRS (एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल) Teacher का सेलेक्शन होता है.

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा Online Computer Based Test (CBT) होगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा कुल 180 marks का होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार का होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1अंक दी जाएगी. लिखित परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती होगी.

इंटरव्यू 

कंप्यूटर आधारित online लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू में पर्सनालिटी टेस्ट और डेमो टीचिंग टेस्ट होगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!