JPSC Food Safety Officer ke Liye Qualification, Salary, झारखण्ड फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर कैसे बने?

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC), खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करके, भर्ती परीक्षा पास करके, झारखण्ड में फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर पद की जॉब पा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि JPSC Food Safety Officer ke Liye Qualification  क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे Jharkhand Food Safety Officer Kaise Bane? JPSC Food Safety Officer ki Salary Kitni Hai?

JPSC Food Safety Officer Eligibility Criteria in Hindi

  • उम्मीदवार झारखण्ड का निवासी हो.
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.
  • महिला (Female) उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र-सीमा 38 वर्ष है.
  • ST/ SC उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.

JPSC Food Safety Officer ke Liye Qualification

  •  उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री/ बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार  बैचलर डिग्री Food Technology/ Dairy Technology/Biotechnology/ Agricultural Science/ Veterinary Science/ Biochemistry/ Microbiology स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Master Degree (पोस्ट ग्रेजुएशन) Chemistry में किया हो.

Jharkhand Food Safety Officer Kaise Bane?

  •  फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Food Technology/ Dairy Technology में बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • सम्बंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री पास करने के बाद फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, राज्य स्तर पर समय-समय job notification निकलती है.
  • जब झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC), Jharkhand Food Safety Officer Recruitment सूचना निकालती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करें.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • Interview पास करने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट में पास होने पर फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.

JPSC Food Safety Officer ki Salary Kitni Hai?

झारखण्ड फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर की सैलरी 9300-34800 रूपये प्रतिमाह है. ग्रेड पे पर 5400 रूपये प्रतिमाह दी जाएगी. फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर को वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

चयन प्रक्रिया- JPSC Food Safety Officer ka Selection Process

लिखित परीक्षा (Written Exam), इंटरव्यू (Interview), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से झारखण्ड फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर का सेलेक्शन होता है.

लिखित परीक्षा (Written Exam)

प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होता है, जो कुल 200 marks का होता है. लिखित परीक्षा दो पेपर में आयोजित होती है, प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार का होता है.

साक्षात्कार (Interview)

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू कुल 30 marks का होता है. जिसमें उम्मीदवार की पर्सनालिटी टेस्ट होता है.

Document Verification

इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों और अन्य जरुरी दस्तावेजों की जाँच होती है.

Medical Test

दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. जिसमें उम्मीदवार की शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है.

इसे भी पढ़ें- MBA Kaise Kare? MBA करने के फायदे 

Leave a Comment

error: Content is protected !!