रेलवे पुलिस, आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SI) पद में भर्ती के लिए जॉब अधिसूचना जारी की है. रेलवे जॉब में रूचि रखने वाले अभ्यर्थी रेलवे में सब-इंस्पेक्टर बन सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि RPF Sub Inspector ke Liye Yogyata, Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे Railway Police me Sub Inspector Kaise Bane? RPF Sub Inspector (SI) Eligibility in Hindi के बारे में.
रेलवे में Sub Inspector (SI) कैसे बनते हैं ?
रेलवे में सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करना होता है. उसके बाद जब रेलवे में सब-इंस्पेक्टर की बहाली निकलती है, उस समय आवेदन करना होता है. रेलवे विभाग, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) sub Inspector की भर्ती के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है.
जब RPF Sub Inspector Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण) उत्तीर्ण करना होता है. भर्ती परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
RPF Sub Inspector (SI) Eligibility in Hindi
- उम्मीदवार भारत देश का निवासी हो.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए.
- आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
RPF Sub Inspector ke Liye Height
- पुरुष उम्मीदवार (General category) का उंचाई (हाइट) 165 cm और छाती 80 cm होना चाहिए.
- SC/ ST पुरुष उम्मीदवार का हाइट 160 cm और छाती 76 cm होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार का उंचाई 157 cm होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता- RPF Sub Inspector ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
वेतन- RPF Sub Inspector ki Salary Kitni Hai?
रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर (RPF Sub Inspector) की सैलरी 9300-34,800 रुपये प्रतिमाह है. और ग्रेड पे पर 4200 रुपये प्रतिमाह दी जाती है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, पेंशन आदि अन्य भत्ते दी जाती है.
RPF Sub Inspector Kaise Bane?
- आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation उत्तीर्ण करना होगा.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
- रेलवे विभाग समय-समय पर रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर (RPF Sub Inspector) रिक्ति पदों में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी करती है.
- जब RPF Sub Inspector Vacancy निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण) उत्तीर्ण करना होगा.
- Written Exam और Physical Test उत्तीर्ण करने के बाद Document Verification होता है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर पद में नियुक्ति होता है.
RPF Sub Inspector ka Selection Process Kya Hai?
लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर का सेलेक्शन होता है.
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
लिखित परीक्षा
- लिखित परीक्षा ऑनलाइन Computer Based Test (CBT) होगा.
- जो कुल 120 marks का होगा, जिसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1अंक दी जायेगी.
- प्रश्न-पत्र तीन खण्डों में विभाजित होगा, जिसमें General Awareness का 50 प्रश्न, General Intelligence & Reasoning का 35 प्रश्न और Arithmetic (अंकगणित) का 35 प्रश्न होगा.
- परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित होगा.
- नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा, गलत उत्तर पर 1/4 अंक का Negative marking होगा.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
इसमें दौड़ (Race), ऊँची कूद (High Jump) और लम्बी कूद (Long jump) होगा.
- पुरुष उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ 6.5 मिनट में और महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी.
- हाई जम्प- पुरुष उम्मीदवार के लिए 3 फिट 9 इंच हाई जम्प और महिला उम्मीदवार के लिए 3 फिट होता है.
- लॉन्ग जम्प- पुरुष उम्मीदवार के लिए 12 फीट और महिला वर्ग के लिए 9 फीट होता है.
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
उम्मीदवार की शारीरिक ऊंचाई (height), सीना का माप होता है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन होता है, जिसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स का जांच होता है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे पुलिस कांस्टेबल (RPF Constable) कैसे बने?