सीजी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस, CG Police Constable Syllabus in Hindi 2023 & Exam Pattern

अगर आप छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल (CG Police Constable) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए CG Police Constable ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में जानकारी होनी चाहिए. सिलेबस की जानकारी होने से तैयारी करने में मदद मिलेगी. तो आज हम जानेंगे CG Police Constable Syllabus in Hindi 2023 के बारे में. सीजी पुलिस कांस्टेबल 2023 का सिलेबस.

CG Police Constable ka Syllabus aur Exam Pattern

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4 चरणों में आयोजित होगी,  दस्तावेज सत्यापन (Document Verification), शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा (Written Exam).

  • आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • दस्तावेज सत्यापन में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा,
  • जिसमें हाइट, सीना की माप होगी.
  • पीएसटी में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा,
  • जिसमें दौड़ (Race) होगी.
  • पीईटी उत्तीर्ण करने के बाद लिखित परीक्षा होगा.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. 

CG Police Constable Exam Pattern 2023 in Hindi

Document Verification

आवेदन फॉर्म भरते समय, जो भी योग्यता प्रमाण पत्र की सूचना दिए होंगे. उन सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरुरी प्रमाण पत्रों (Certificates) की जाँच होगी. दस्तावेज सत्यापन में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा के लिए बुलाये जायेंगे.

Physical Standard Test (शारीरिक मानक परीक्षण)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवार की उंचाई (Height) और सीना (Chest) की माप होगी.
  • जो उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्दिष्ट मानकों को पूरा करने में विफल होंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.
CG Police Constable PST
Category (श्रेणी)पुरुष वर्ग उम्मीदवारमहिला वर्ग उम्मीदवार
Height (उंचाई)Chest (सीना)Height 
General/ OBC/ SC168 cm81cm (5 cm विस्तार)158 cm
ST158 cm76 cm (5 cm विस्तार)158 cm

 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

  • इसमें उम्मीदवार की शारीरिक क्षमताओं की जाँच होती है.
  • यह परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति का है, इसमें कोई अंक नहीं होता है.
  • पीईटी में दौड़ (Race) होगी, उम्मीदवार को निर्धारित समय में दूरी तय करनी होती है.
सीजी पुलिस कांस्टेबल दौड़ 
Category Race (दौड़) की दूरी/ मीटर मेंTime (दौड़ का समय)
पुरुष वर्ग1500 मीटर5 मिनट 40 सेकंड
महिला वर्ग800 मीटर3  मिनट 20 सेकंड

लिखित परीक्षा- CG Police Constable Written Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा.
  • जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रश्न-पत्र 3 खण्डों में विभाजित होगा, जिसमें General Knowledge, Reasoning, Numerical ability का प्रश्न होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
    CG Police Constable Exam Pattern
    SectionSubjectNo. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks Exam Time 
    AGeneral Knowledge  (सामान्य ज्ञान)5050120 मिनट 
    BReasoning (तर्क)3535
    CNumerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)1515
    कुल100100

CG Police Constable Syllabus in Hindi

General Knowledge

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकीInternational & National Current Affairs)
खेलSports
भारतीय इतिहासIndian History
कला और संस्कृतिArt and Culture
भूगोलGeography
राजनीतिPolity
भारतीय संविधानIndian Constitution
वैज्ञानिक अनुसन्धानScientific Research
देश और राजधानियाँCountries and Capitals
विश्व संगठनWorld Organization
महत्वपूर्ण तिथियाँImportant Dates
विज्ञान और प्रौद्योगिकीScience & Technology

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023,

Reasoning

समानताएं और अंतरSimilarities & Differences
भेदभावDiscrimination
उपमाAnalogy
अंकगणितीय तर्कArithmetic Reasoning
विश्लेषणAnalysis
सम्बन्ध अवधारणाRelationship Concepts
युक्तिवाक्य तर्कSyllogistic Reasoning
निर्णय लेनाDecision Making
 कोडिंग-डिकोडिंगCoding-Decoding 
समस्या समाधान Problem solving
अवलोकनObservation
दृश्य स्मृतिVisual Memory
कथन और निष्कर्षStatement and Conclusion
मौखिक और चित्रात्मक वर्गीकरणVerbal and Figure Classification

Numerical Ability

संख्या प्रणालीNumber System
सरलीकरणSimplification 
औसतAverages
लाभ और हानिProfit and Loss
प्रतिशतPercentage
अंकगणित Arithmetic
समय और दूरीTime and Distance
बीजगणितAlgebra
क्षेत्रमितिMensuration
पाइप और टंकी Pipes and Cisterns
नाव एवं धाराएंBoat and Streams
त्रिकोणमितिTrigonometry
ज्यामितिGeometry
डाटा इंटरप्रिटेशनData Interpretation
सांख्यिकी चार्टStatistical Charts

 

इसे भी पढ़ें- Delhi Police Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern

Leave a Comment

error: Content is protected !!