Chandigarh TGT ke Liye Qualification, Age (Chandigarh TGT Eligibility in Hindi)

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT) की बहाली के लिए चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती अधिसूचना जारी की है. शिक्षक बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के मन में सवाल होगा कि Chandigarh TGT ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे चंडीगढ़ टीजीटी के लिए योग्यता के बारे में. Chandigarh TGT Eligibility Criteria in Hindi.

चंडीगढ़ टीजीटी के लिए योग्यता (Chandigarh TGT Eligibility Criteria in Hindi)

  • उम्मीदवार बैचलर डिग्री न्यूनतम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो, साथ ही बी.एड (B.Ed) डिग्री होनी चाहिए.
  • और CTET पेपर 2 परीक्षा पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए.
  • तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष हो. इससे अधिक न हो.
  • आयु-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाती है.

Chandigarh TGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार बैचलर डिग्री (Graduation) प्रासंगिक विषय में न्यूनतम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री (B.Ed) किया हो.
  • और उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper 2 exam) उत्तीर्ण हो.

Chandigarh TGT ki Salary Kitni Hai?

चंडीगढ़ टीजीटी टीचर की सैलरी 9300-34800 रूपये प्रति माह है. और ग्रेड पे पर 4600 रूपये प्रति माह दी जायेगी.

Chandigarh TGT ka Selection Process

लिखित परीक्षा (written exam) के द्वारा चंडीगढ़ टीजीटी का सेलेक्शन होगा.

  • Written Exam
  • Document Verification

चंडीगढ़ टीजीटी टीचर कैसे बनते हैं?

  • चंडीगढ़ टीजीटी टीचर बनने के लिए सबसे पहले बैचलर डिग्री (Graduation) प्रासंगिक विषय में न्यूनतम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होता है.
  • उसके बाद B.Ed (शिक्षा में डिग्री) करना होता है.
  • बी.एड करने के बाद CTET पेपर 2 परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है.
  • सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन करना होता है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) पास करना होता है.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद Document Verification होता है.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- KVS PRT/ TGT/ PGT Eligibility Criteria 2024

Leave a Comment

error: Content is protected !!