Indian Coast Guard Navik (GD) Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern

इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तट रक्षक), नाविक (जनरल ड्यूटी) पद में Indian Coast Guard Navik (GD) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अगर आप इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जीडी) भर्ती परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए Indian Coast Guard Navik ka Syllabus aur Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक का सिलेबस के बारे में. Indian Coast Guard Navik (GD) Syllabus in Hindi 2024.

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक का सेलेक्शन प्रोसेस

ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक परीक्षण (Physical Test) और दस्तावेज सत्यापन के द्वारा इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जीडी) का सेलेक्शन होगा.

  • लिखित परीक्षा (Computer Based Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Indian Coast Guard Navik (GD) ka Syllabus

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जीडी) सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य अंग्रेजी और तर्क (रीजनिंग) विषय शामिल है. इन सभी विषयों से सम्बंधित प्रश्न इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जीडी) कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में होगा.

Indian Coast Guard Navik (GD) Exam Pattern in Hindi

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जीडी) भर्ती परीक्षा (Written Exam) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) होगी, जो दो चरण में होगी (Section-I और Section-II).

Section-I Exam Pattern

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Section-I) कुल 60 अंकों की होगी, जिसमें कुल 60 प्रश्न होंगे.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दी जायेगी.
  • ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का समय 45 मिनट होगी.
  • इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग और सामान्य अंग्रेजी का प्रश्न होगा.

Section-II Exam Pattern

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Section-II) में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे.
  • सेक्शन-2 सीबीटी कुल 50 अंकों की होगी.
  • जिसमें गणित और भौतिकी विज्ञान विषय का प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 30 मिनट होगी.
Indian Coast Guard Navik GD ka Exam Pattern 
TestSubjects (विषय)No. of Question (प्रश्न)Marks (अंक)Time (समय)
Section-IMathematics (गणित)202045 minute 
Science (विज्ञान)1010
General English (सामान्य अंग्रेजी)1515
Reasoning (तर्क)1010
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)0505
Total6060
Section-IIMathematics (गणित)252530 minute 
Physics (भौतिकी विज्ञान)2525
Total5050

Indian Coast Guard Navik (GD) Syllabus in Hindi 2024

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जीडी) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सेक्शन-1 और सेक्शन-) का सिलेबस इस प्रकार है,

Section-I syllabus

Mathematics

  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • बीजगणित (Algebra)
  • रैखिक समीकरण (Linear Equations)
  • बहुपद (Polynomials)
  • समकालिक समीकरण (Simultaneous Equations)
  • सामान्य क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • बुनियादी त्रिकोणमिति (Basic Trigonometry)

Science

  • पदार्थ की प्रकृति (Nature of Matter)
  • परमाणु संरचना (Atomic Structure)
  • कार्बन और उनके यौगिक (Carbon and its Compounds)
  • विज्ञान में मापन (Measurements in Science)
  • विद्युत एवं उसका अनुप्रयोग (Electricity and its application)
  • ध्वनि और तरंग गति (Sound and Wave Motion)
  • ब्रह्माण्ड (ग्रह/ पृथ्वी/ उपग्रह/ सूर्य (Universe (Planets / Earth/Satellites/Sun)

English

  • Passage
  • Preposition
  • Use of pronouns
  • Sentences Correction
  • Punctuation
  • Tense
  • Non-Finite
  • Verb
  • Adjective
  • Change Direct to Indirect Speech/ Indirect to Direct Speech
  • Active and Passive Voice

Reasoning

  • स्थानिक तर्क (Spatial Reasoning)
  • संख्यात्मक तर्क (Numerical Reasoning)
  • अनुक्रम और वर्तनी सम्बंधित तर्क (Sequence and Spellings Related Reasoning)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding and Decoding)

General Knowledge

  • भारत का इतिहास (Indian History)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीति (Polity)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • खेल (Sports)
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honour)
  • लघुरूप (Abbreviations)
  • राजधानी और मुद्राएँ (Capital and Currency)
  • पुस्तकें और लेखक (Book & Authors)
  • राष्ट्रीय पार्क (National parks)
  • वन्य जीव अभ्यारण (Wildlife Sanctuaries)
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध (International Affairs
  • रक्षा (Defense)
  •  सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ (Government Schemes & Policies)

Indian Coast Guard Navik (GD) Section-II Syllabus

Mathematics

  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • जटिल संख्याएँ (Complex Number)
  • अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series)
  • बीजगणित (Algebra)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic equations)
  • रैखिक समीकरण (Linear Equations)
  • बहुपद (Polynomials)
  • समकालिक समीकरण (Simultaneous Equations)
  • सरल क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • बुनियादी त्रिकोणमिति (Basic Trigonometry)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • केंद्रीय प्रवृति के माप (Measures of Central Tendency)
  • रैखिक प्रोग्रामिंग (Linear Programming)
  • सदिश और त्रि-आयामी ज्यामिति (Vector and Tree-dimensional Geometry)

Physics

  • भौतिक संसार और माप (Physical World and measurement)
  • उर्जा (Energy)
  • गतिकी (Kinematics)
  • प्रकाशिकी (Optics)
  • उष्मप्रवैगिकी (Thermodynamics)
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणें (Electronic Devices)
  • परमाणु और नाभिक (Atoms and Nuclei)
  • इलेक्ट्रोस्टाटिक्स (Electrostatics)
  • चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effects)
  • एसी और डीसी (AC and DC)
  • लहरें (Waves)
  • न्यूटन का गति का नियम (Newtons Law of Motions)

इसे भी पढ़ें- ऐसे बने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024

Leave a Comment

error: Content is protected !!