दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल सिलेबस 2023, Delhi Police Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern

अगर आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (Delhi Police Constable) भर्ती परीक्षा में शामिल चाहते हैं, तो Delhi Police Constable ka Syllabus aur Exam Pattern जरुर समझे. किसी भी परीक्षा की तैयारी में परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का जानकारी होनी बेहद जरुरी होता है. दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दी है. तो आज हम जानेंगे दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या है? के बारे में. Delhi Police Constable Syllabus in Hindi

Delhi Police Constable ka Syllabus aur Exam Pattern

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होता है, कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Exam) और शारीरिक परीक्षा (Physical Test). सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. उसके बाद सीबीटी एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट होता है. फिजिकल टेस्ट में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद और  उम्मीदवार की शारीरिक ऊंचाई, सीना वजन आदि का माप होता है.

एग्जाम पैटर्न-Delhi Police Constable Exam Pattern in Hindi

  • लिखित परीक्षा, ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam) होता है.
  • CBT परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है, जो चार खंड में विभाजित होता है.
  • Reasoning, GK & Current Affairs, Mathematics और Computer का प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार का होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाती है.
  • परीक्षा का समय 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित होता है.
  • लिखित परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होता है.
Delhi Police Constable ka Exam Pattern 
Subjects (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time 
Reasoning (तार्किक योग्यता)252590 मिनट 
General Knowledge & Current Affairs (सामान्य ज्ञान और सामयिकी)5050
Numerical Ability/ Mathematics (गणित)1515
Computer Knowledge (कंप्यूटर)1010
Total (कुल)100100

पाठ्यक्रम-Delhi Police Constable ka Syllabus Kya Hai?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में रीजनिंग, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर विषय होगा. डेल्ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस इस प्रकार है,

Reasoning Ability (तार्किक योग्यता)

Classificationवर्गीकरण
Analogyउपमा
Inequalitiesअसमानताएँ
Arithmetical operationsअंकगणितीय संक्रियाएँ
Syllogismयुक्तिवाक्य
Alphabet Testवर्णमाला परीक्षण
Assertion and Reasonअभिकथन और कारण
Number seriesसंख्या श्रृंखला
Puzzlesपहेलियाँ
Sitting Arrangementबैठने की व्यवस्था
Direction Senseदिशा बोध
Blood Relationsरक्त सम्बन्ध
Rankingरैंकिंग
Alpha-Numerical sequenceअल्फा-नुमेरिकल सीरीज
Logical Sequenceतार्किक अनुक्रम
Coding-Decodingकोडिंग-डिकोडिंग
Venn Diagramवेन आरेख
Data Sufficiencyडाटा पर्याप्तता

General Knowledge & Current Affairs (सामान्य ज्ञान और सामयिकी)

Current Affairsसामयिकी
Indian Historyभारतीय इतिहास
Indian Cultureभारतीय संस्कृति
Geographyभूगोल
Economicsअर्थशास्त्र
Indian Politicsभारतीय राजनीति
World Organisationsविश्व संगठन
Sportsखेल
Books and Authorsपुस्तकें और लेखक
Honors and Awardsपुरस्कार और सम्मान
Basic GKबुनियादी सामान्य ज्ञान
Famous Places in Indiaभारत में प्रसिद्ध स्थान
Inventionsआविष्कार
Famous Personalityप्रसिद्ध व्यक्तित्व
General Scienceसामान्य विज्ञान
Technologyतकनीकी

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi 

Numerical Ability/ Mathematics (संख्यात्मक योग्यता)

Number Systemसंख्या प्रणाली
Ratio and Proportionअनुपात और समानुपात
Averageऔसत
Simplificationसरलीकरण
Decimal Fractionsदशमलव भिन्न
Profit & Lossलाभ और हानि
percentageप्रतिशत
Discountछुट
Simple & Compound Interestसाधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
H.C.F. and L.C.Mएचसीएफ और एलसीएम
Logarithmsलघुगणक
Mensurationक्षेत्रमिति
Area- Circle, Triangleक्षेत्रफल- वृत्त, त्रिभुज
Volume and Surface areaआयतन और सतह क्षेत्रफल
Boats And Streamsनावें और धाराएं
Pipes And Cisternsपाइप और टंकी
Trigonometryत्रिकोणमिति
Regular Polygonनियमित बहुभुज
Time and Workसमय और कार्य
Time and Distanceसमय और दूरी
Problems on Agesआयु की समस्या
Problems on Trainsट्रेन की समस्याएँ
Clockघडी
Calendarकैलेंडर
Banker’s Discountबैंकर्स छुट
Stock & shareस्टॉक और शेयर
Use of Tables and Graphsतालिका और ग्राफ का उपयोग
Statistical Chartsसाख्यिकी चार्ट

Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)

Ms-Excelएमएस-एक्सेल
Spread sheetस्प्रेड-शीट
 Ms-Wordएमएस- वर्ड
Function and Formulasकार्य और सूत्र
Opening and Closing Documentsडाक्यूमेंट्स खोलना और बंद करना
Communicationसंचार
Chatsचैट
Video Conferencingविडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
e-Bankingइ-बैंकिंग
Web Browsersवेब ब्राउज़र
Internetइन्टरनेट
Websitesवेबसाइट
Blogsब्लॉग
Basics of E-mailइ-मेल का बुनियादी ज्ञान
Web Browsing Softwareवर्ब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
Search Enginesसर्च इंजन
Text Creationटेस्ट क्रिएशन
URL, HTTP,  FTPयूआरएल, एचटीटीपी, एफटीपी

इसे भी पढ़ें- दरोगा कैसे बने? Daroga ke Liye Qualification, Salary

1 thought on “दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल सिलेबस 2023, Delhi Police Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern”

Leave a Comment

error: Content is protected !!