जानिए NCL Trade Apprentice कैसे बने? NCL Trade Apprentice ka Salary, Qualification

ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती हेतु NCL (Northern Coalfields Limited) समय-समय पर Trade (ITI) Apprentice जॉब अधिसूचना जारी करती है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ट्रेड अपरेंटिस (प्रशिक्षु करके, एनसीएल में जॉब पा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि NCL Trade Apprentice Kaise Bane? एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस के लिए योग्यता, Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे NCL Trade Apprentice Kaise Kare? के बारे में. एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस का सैलरी कितना है?

NCL में Trade Apprentice Kaise Kare?

  • NCL में ट्रेड अपरेंटिस करने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th पास करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से ट्रेड कोर्स (Fitter, Welder, Electrician, Electronic) सम्बंधित ट्रेड में करें.
  • आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन करने बाद मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अपरेंटिस पद में बहाली होगा.
  • उसके बाद निर्धारित समय (एक-दो वर्ष) तक अपरेंटिशिप  करना होगा.
  • अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद योग्यता के आधार पर सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.

NCL Trade Apprentice ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/12th पास हो या इसके समकक्ष हो.
  • और उम्मीदवार के पास Trade Certificate सम्बंधित ट्रेड में (Fitter/Welder, Electrician/ Electronics Mechanic/ Motor Electrician/ Auto Mechanic) हो.

आयु सीमा- NCL Trade Apprentice ke Liye Yogyata

  •  उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष हो.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं/ बारहवीं (हाई स्कूल परीक्षा) पास हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित ट्रेड में Trade Certificate (ITI) कोर्स किया हो.

वेतन- NCL Trade Apprentice ka Salary

एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस को छात्रवृत्ति (Stipend) के तौर पर 7700-8050 रूपये प्रतिमाह, अप्रेंटिसशिप की अवधि में सैलरी दी जायेगी. अपरेंटिस पूरा होने के बाद नियुक्त पद के अनुसार वेतन भुगतान होगी.

NCL Trade Apprentice Kaise Bane?

  • NCL ट्रेड अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले 10वीं/12वीं पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान से सम्बंधित ट्रेड Trade (ITI) सर्टिफिकेट कोर्स करें.
  • ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करें.
  • एनसीएल (NCL) समय-समय ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब NCL Apprentice Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन करने बाद शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट बनेगा.
  • मेरिटलिस्ट के आधार पर Interview के लिए शोर्टलिस्टिंग होगा.
  • शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा.
  • सेलेक्शन के बाद अपरेंटिस के रूप में बहाली होगा.
  • उसके बाद निर्धारित समयावधि  (एक-दो वर्ष) तक अपरेंटिशिप करना होगा.
  • अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद योग्यता के आधार पर सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.

चयन प्रक्रिया- NCL Trade Apprentice Selection Process in Hindi

मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस का सेलेक्शन होगा. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर Merit बनेगा. मेरिटलिस्ट के आधार पर Interview के लिए उम्मीदवार शोर्टलिस्ट किये जायेंगे. शोर्टलिस्ट उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा.

इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने? सैलरी, योग्यता 

Leave a Comment

error: Content is protected !!