जानिए BEL प्रोबेशनरी इंजीनियर का सिलेबस, BEL Probationary Engineer Syllabus in Hindi & Exam Pattern

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), प्रोबेशनरी इंजीनियर की 205 पदों में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप BEL Probationary Engineer भर्ती के लिए आवेदन किये हैं, तो भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) की तैयारी हेतु BEL Probationary Engineer ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझें. तो आज हम जानेंगे BEL Probationary Engineer Syllabus in Hindi.

BEL Probationary Engineer ka Syllabus aur Exam Pattern

बीईएल प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती परीक्षा दो चरण में होगा, लिखित परीक्षा (Written Exam) और इंटरव्यू. सबसे लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. Interview पास करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा.

BEL Probationary Engineer Exam Pattern in Hindi

  •  लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test) होगा.
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुल 85 अंकों का होगा.
  • जिसमें General Ability & Technical Specification का प्रश्न होगा.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार का होगा.
BEL Exam Pattern 2023
Test (परीक्षा)Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (परीक्षा का समय) 
General Ability &
Technical Specification
General Ability (सामान्य योग्यता)- General Awareness, Quantitative Aptitude, General English, Reasoning_85_
Technical Specification(तकनीकी विशेष)- Mechanical Engineering/ Civil Engineering/ Electrical Engineering/ Electronic Engineering

BEL Probationary Engineer Syllabus in Hindi

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL), प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा)में General Ability और Technical Specification का प्रश्न होगा. बीईएल प्रोबेशनरी इंजीनियर का सिलेबस इस प्रकार है,

General Ability (सामान्य योग्यता)

General Awareness (सामान्य जागरूकता)
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National and International Current Affairs)
  • खेल (sports)
  • पुरस्कार (Awards)
  • पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)
  • व्यवसाय (Business)
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
  • करंट इवेंट्स (Current Events)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान)
  • संख्या प्रणाली
  • औसत (Average)
  • भिन्न (Fraction)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • क्षेत्रफल (Area)
  • नाव और धाराएं (Boats and Streams)
  • ट्रेन की समस्या (Problems on Train)
  • कैलेंडर (Calendar)
  • घडी (Clock)
  • ऊँचाई और दुरी (Height and Distance)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
Reasoning (तर्क)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetic Reasoning)
  • उपमा (Analogy)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा बोध (Direction Sense)
  • विश्लेष्णात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
  • श्रृंखला पूर्ण (Series Completion)
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  •  कोडिंग-डिकोडिंग (Coding Decoding)
General English
  • Reading Comprehension
  • Correct Sentences
  • Word Usages
  • Tenses
  • Verbs
  • Proposition
  • Synonyms & Antonyms
  • Sentence formation

Technical Specification (तकनीकी विशेष)-Probationary Engineer Syllabus BEL in Hindi

टेक्निकल सेक्शन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में से किसी एक विषय का चयन करना होगा. सम्बंधित इंजीनियरिंग विषय का सिलेबस इस प्रकार है,

Mechanical Engineering
  • Theory of Machines (मशीनों का सिद्धांत)
  • Machine Design (मशीन डिजाईन)
  • Engineering Materials (अभियांत्रकी सामग्रियां)
  • The strength of Materials (सामग्री की ताकत)
  • Refrigeration & Air Conditioning (प्रशीतन एवं एयर कंडीशनिंग)
  • Heat Transfer (गर्मी हस्तांतरण)
  • Fluid Mechanics (द्रव यांत्रिकी)
  • Fluid Machinery & Stream Generators (द्रव मशीनरी और स्ट्रीम जनरेटर)
  • Thermodynamics (उष्मप्रवैगिकी)
  • Industrial Engineering (औद्योगिक इंजीनियरिंग)
Civil Engineering
  • Structural Engineering (संरचनागत इंजीनियरिंग)
  • RCC Design (आरसीसी डिजाईन)
  • Surveying (भूमि माप)
  • Building Materials (निर्माण सामग्री)
  • Construction Management (निर्माण प्रबंधन)
  • Fluid Mechanics & Hydraulics (द्रव यांत्रिकी और हाइड्रोलिक्स)
  • Environmental Engineering (पर्यावरणीय इंजीनियरिंग)
  • Hydrology (जल विज्ञान)
  • Soil Mechanics (मृदा यांत्रिकी)
  • Solid Mechanics (ठोस यांत्रिकी)
  • Transportation Engineering (परिवहन इंजीनियरिंग)
  • Irrigation Engineering (सिंचाई अभियांत्रिकी)
Electrical Engineering/ Electronics Engineering
  • Circuit Theory (सर्किट सिद्धांत)
  • Basic Electronics (बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • Analog Electronics (एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • Digital Electronics (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • Microprocessors (माइक्रोप्रोसेसर)
  • Digital Communications (डिजिटल संचार)
  • Computer Hardware (कंप्यूटर हार्डवेयर)
  • Advanced Communications (उन्नत संचार)
  • Analog Communications (एनालॉग संचार)
  • Power Electronics & Drives (पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव)
  • Measurement (माप)
  • Instrumentation (उपकरण)
  • Industrial Electronics (औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स)

इसे भी पढ़ें- समीक्षा अधिकारी कैसे बने? योग्यता, सैलरी 

Leave a Comment

error: Content is protected !!