Railway Clerk ka Syllabus Kya Hai? Railway Clerk ka Exam Pattern: रेलवे क्लर्क एग्जाम का सिलेबस

आज के समय में अधिकतर छात्र-छात्राएं रेलवे में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. लेकिन इस प्रतियोगिता के दौर में रेलवे में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. रेलवे क्लर्क जॉब पाने करने के लिए रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों उत्तीर्ण करना पड़ता है. रेलेव क्लर्क भर्ती परीक्षा में  सफल होने के लिए Railway Clerk Exam ka Pattern जानना बहुत जरुरी होता है. अधिकांश व्यक्ति रेलवे क्लर्क परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Railway Clerk ka Syllabus Kya Hai? सिलेबस की जानकारी नहीं होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते हैं और परीक्षा में असफल हो जाते हैं.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Railway Clerk Exam ka Syllabus Kya Hai? आपमें से काफी लोग रेलवे क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते होंगे,लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करना होगा. रेलवे क्लर्क की भर्ती कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. लिखित परीक्षा में एक सौ अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का होता है. प्रत्येक प्रश्न केलिए एक अंक निर्धारित होता है, गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होता है.

अगर आप भी रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Railway Clerk ka Exam Pattern क्या है? तो आप यह आर्टिकल Railway Clerk ka Syllabus 2021 अन्त तक जरुर पढ़ें.

Railway Clerk ka Selection Process Kya Hai?

रेलवे क्लर्क का सिलेक्शन चार चरणों में होता है.

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
  • टाइपिंग टेस्ट (Computer Typing Skill Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  •   मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

Railway Clerk ka Exam Pattern Kya Hai? 

  • रेलवे क्लर्क का एग्जाम कंप्यूटर आधारित Online होता है.
  • Computer Based Test का पेपर चार खंडों में विभाजित होता है, जनरल अवेयरनेस, Arithmetic, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग.
  • प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न होता है.
  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है.
  • एग्जाम का समय 90 मिनट निर्धारित होता है.

SSC GD Constable ka Syllabus Kya Hai?

Railway Clerk ka Syllabus Kya Hai?

रेलवे क्लर्क कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट पेपर का प्रश्न चार खंडों में होता है. जनरल अवेयरनेस, arithmetic, General Intelligence और Reasoning.

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • करंट अफेयर्स
  • खेल
  • भारतीय भूगोल
  • भारत और विश्व से सम्बंधित पार्यवरण मुद्दे
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • भारतीय राजनीति और संविधान
  • भारतीय संस्कृति और इतिहास

Arithmetic (अंकगणित)

  • संख्याओं की समस्याएँ
  • संख्या और युग
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • सरलीकरण
  • LCM और HCF की समस्याएँ
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • सरल समीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • प्रतिशत
  • सूचकांक
  • लाभ और हानि
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • दौड़ और खेल
  • ट्रेन से सम्बंधित समस्याएँ
  • मिश्रण और आरोप

General Intelligence (सामान्य बुद्धि)

  • वर्गीकरण
  • संख्या श्रृंखला
  • अंकगणित तर्क
  • संख्या, श्रेणी और समय क्रम
  • संख्या श्रेणी
  • गणितीय संचालन
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • अलंकारिक वर्गीकरण
  • वेन डायग्राम
  • रक्त सम्बन्ध
  • दिशा-निर्देश
  • तार्किक वेन आरेख
  • चित्रात्मक पैटर्न
  • क्यूब्स और पासा
  • उपमा

Reasoning ( तर्क)

  • अंकगणित तर्क
  • संख्या श्रृंखला
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • प्रतीकात्मक/ संख्या वर्गीकरण
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • गैर-मौखिक परीक्षण
  • वेन डायग्राम
  • समस्या को सुलझाना
  • समानताएं
  • भेदभाव
  • दृश्य स्मृति
  • आकार और दर्पण
  • अन्तरिक्ष दृश्यावलोकन
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • असंगत
  • घड़ियों
  • पत्र श्रृंखला
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • सम्बन्ध अवधारणाएं

Railway Clerk Exam ka Syllabus Kya Hai?

तो, यही है Railway Clerk ka Exam Pattern. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Railway Clerk ka Syllabus Kya Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Railway Clerk ka Selection Process क्या है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: SBI Clerk ka Syllabus Kya Hai?

1 thought on “Railway Clerk ka Syllabus Kya Hai? Railway Clerk ka Exam Pattern: रेलवे क्लर्क एग्जाम का सिलेबस”

Leave a Comment

error: Content is protected !!