समीक्षा अधिकारी कैसे बनें? Samiksha Adhikari ke Liye Qualification: समीक्षा अधिकारी की सैलरी कितनी है?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Samiksha Adhikari Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. कोई व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो कोई व्यक्ति सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं.

आपमें से काफी लोग Samiksha Adhikari बनना चाहते होंगें, लेकिन समीक्षा अधिकारी बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा. सचिवालय भर्ती परीक्षा की तैयारी मेहनत और लगन के साथ करना होगा और अच्छे अंकों/रैंक में परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. एग्जाम में अच्छा रैंक होगा, तभी आपका चयन होगा.

अगर आप सचिवालय भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अच्छा रैंक प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप सिलेबस के अनुसार तैयारी करें. इससे परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी.

तो आज मैं आपको Samiksha Adhikari Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Samiksha Adhikari ke Liye Qualification Kya Hai? समीक्षा अधिकारी की सैलरी कितनी है? तो आप यह आर्टिकल RO Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

Samiksha Adhikari Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Samiksha Adhikari Kise Kahte Hai? देश के सभी राज्यों में एक सचिवालय कार्यालय होता है. सचिवालय राज्य के सम्पूर्ण कार्यों की निगरानी करता है.और सभी विभागों के कार्यों की देखरेख करता है. सचिवालय में सचिव और मुख्य सचिव होते हैं, सचिव और मुख्य सचिव की सहायता के लिए समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी होते हैं.

समीक्षा अधिकारी को Review Officer (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी को Assistant Review Officer (ARO) के नाम से भी जाना जाता है. RO और ARO अधिकारी सचिव और मुख्य सचिव की सहायता करते हैं. इसके अलावे समीक्षा अधिकारी सभी जिलों की कार्यों का लेखा-जोखा रखता है.

Samiksha Adhikari ke Liye Qualification 

  • सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट पास करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • समीक्षा अधिकारी बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है.

समीक्षा अधिकारी के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र  21 वर्ष होना चाहिए. इससे कम नहीं होना चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो, इससे अधिक नहीं हो.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छुट मिलता है.

Samiksha Adhikari Kaise Bane? RO Kaise Bane?

अब हम बात करेंगे कि Samiksha Adhikari Kaise Bante Hai?

  • समीक्षा अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आप ग्रेजुएशन (Graduation) पास करें.
  • स्नातक पास करने के बाद सचिवालय समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • राज्य सरकार समय-समय पर सचिवालय के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • सभी राज्यों में राज्य लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए Application Form निकालती है.
  • जब Samiksha Adhikari ka Vacancy निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एग्जाम पास करना पड़ता है.
  • सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होता है. Prelims Exam के बाद मुख्य परीक्षा होता है.
  • मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए होता है.
  • इसमें इंटरव्यू नहीं होता है, Mains Exam पास करने के बाद मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर समीक्षा अधिकारी का चयन होता है.

इसे भी पढ़े: Data Entry Operator Kaise Bane? डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए क्या करें?

Samiksha Adhikari ki Salary Kitni Hai?

एक समीक्षा अधिकारी (Review Officer) की सैलरी अच्छी खासी होती है. समीक्षा अधिकारी का वेतन प्रतिमाह 9,300 रूपये से 34,800 रूपये के बीच होता है.

समीक्षा अधिकारी का एग्जाम पैटर्न क्या है? Samiksha Adhikari Banne ke Liye Kya Kare?

Samiksha Adhikari Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि समीक्षा अधिकारी का एग्जाम पैटर्न क्या है? समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग दो चरणों में परीक्षा आयोजित करती है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam):

यह प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें दो पेपर होता है, सामान्य अध्ययन और हिंदी. दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. सामान्य अध्ययन में कुल 140 प्रश्न होता है और हिंदी में 60 प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है, कुल 200 अंकों की परीक्षा होती है.

सामान्य अध्ययन में भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान, कृषि और विज्ञान विषय के प्रश्न होते हैं. हिंदी में व्याकरण से सम्बंधित प्रश्न होते हैं.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam):

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होता है. इसमें चार पेपर होते हैं, 400 अंकों का.सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी एवं आलेखन, सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण और हिंदी निबंध का पेपर होता है. पेपर-I ( सामान्य अध्ययन) में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है, कुल 120 अंकों का. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.

पेपर-II (सामान्य हिंदी) में 100 प्रश्न होता है, कुल 100 अंकों का. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय मिलता है. सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण (Paper-III) में 30 प्रश्न होते हैं, कुल 60 अंकों का. प्रश्न को हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है. पेपर-IV (हिंदी निबंध) कुल 120 अंकों का होता है, कुल तीन घंटे का समय निर्धारित होता है.

समीक्षा अधिकारी का काम क्या होता है

Samiksha Adhikari ki Salary Kitni Hai? ये जानने के बाद आपके मन में एक प्रश्न होगा कि समीक्षा अधिकारी के कार्य क्या है?

  • इनका मुख्य काम सचिव और मुख्य सचिव के कार्यों में उनकी सहायता करना है.
  • जिलों की कार्यों का लेखा-जोखा रखना.
  • स्वच्छ प्रतियाँ तथा विवरण पत्र तैयार करना.
  • अनुभाग में प्राप्त होने वाले पत्रों को दैनिकी में अंकित करना, और अनुभाग के लिए पंजियों का रख-रखाव करना.

निष्कर्ष: Samiksha Adhikari Kaise Bante Hai? 

तो दोस्तों, यही है Samiksha Adhikari ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Samiksha Adhikari Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Samiksha Adhikari ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? समीक्षा अधिकारी का काम क्या होता है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Gram Sachiv Kaise Bane? ग्राम सचिव के कार्य 

1 thought on “समीक्षा अधिकारी कैसे बनें? Samiksha Adhikari ke Liye Qualification: समीक्षा अधिकारी की सैलरी कितनी है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!