Custom Officer Kaise Bane? Custom Officer ke Liye Qualification: कस्टम ऑफिसर की सैलरी

आप सभी कस्टम डिपार्टमेंट का नाम सुने होंगे. कस्टम डिपार्टमेंट देश में माल के आयत-निर्यात पर कर वसूलता है. इसके अलावे प्रतिबंधित वस्तुओं, सामानों की जाँच करती है. अगर कोई वस्तु पर प्रतिबन्ध है और उस समान का देश में आयत-निर्यात हो रहा है, तो वैसे वस्तुओं की जाँच कर, उन वस्तुओं पर रोक या तस्करी एक कस्टम ऑफिसर करता है. कस्टम ऑफिसर Custom Department में एक सरकारी अधिकारी का पद  होता है, इनकी सैलरी काफी अच्छी-खासी होती है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Custom Officer Kaise Bane? कस्टम ऑफिसर बनने के लिए क्या करें? Custom Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करें जा रही हूँ कि Custom Officer Kaise Bante Hai? आज के समय अधिकतर स्टूडेंट्स कस्टम डिपार्टमेंट में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं. लेकिन कस्टम डिपार्टमेंट में जॉब पाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. कस्टम ऑफिसर बनने के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास करना होता है, उसके बाद सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना होता है. सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से कस्टम विभाग में भर्तियाँ होती है.

अगर आप भी कस्टम डिपार्टमेंट में कस्टम ऑफिसर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Custom Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Custom Officer ki Salary कितनी होती है? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Custom Officer Kya Hota Hai?

कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी को कस्टम ऑफिसर कहा जाता है. कस्टम ऑफिसर देश के अन्दर होने वाले सामानों के आयात-निर्यात पर कर वसूलता है, और वस्तुओं की जाँच करती है. देश में कुछ वस्तुओं के आयात और निर्यात पर प्रतिबन्ध होता है. कस्टम ऑफिसर प्रतिबंधित वस्तुओं की जाँच करके, उन वस्तुओं के आयात-निर्यात को रोकता है. इस कारण कस्टम ऑफिसर को ‘सीमा शुल्क अधिकारी‘ भी कहा जाता है.

Custom Officer ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Science/ Commerce/ Arts) में बारहवीं कक्षा (12th) पास हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के पास Graduation डिग्री होना चाहिए.

Custom Officer ke Liye Heigh

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई कम से कम 157.5 cm होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के उम्मीदवारों को हाइट में छुट दिया जाता है.
  • अभ्यर्थी का सीना (Chest) कम से कम 81 cm होना चाहिए.

Custom Officer ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • आवेदक किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
  • आपके पास Vehicle License होना चाहिए.

Custom Officer Kaise Bane?

  • कस्टम ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
  • क्योंकि कस्टम ऑफिसर की भर्ती यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है.
  • जब संघ लोक सेवा आयोग Civil Service Exam के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी करती है, तब apply करना होगा.
  • सिविल सर्विस एग्जाम तीन चरणों में होता है, सिविल सेवा योग्यता परीक्षा, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत परीक्षा.
  • UPSC द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कस्टम डिपार्टमेंट में कस्टम ऑफिसर का पोस्ट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Samiksha Adhikari Kaise Bane?

Custom Officer ki Salary Kitni Hai?

कस्टम ऑफिसर की सैलरी 25,000 रूपये से 60,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. Custom Officer Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि कस्टम ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? कस्टम डिपार्टमेंट में अलग-अलग रैंक का पोस्ट होता है, विभिन्न रैंक के पोस्ट के लिए भिन्न-भिन्न सैलरी निर्धारित होता है.

Custom Officer ka Kya Kaam Hota Hai?

  • देश के बाहर आयत-निर्यात होने वाले माल की जाँच करना.
  • माल के आयात-निर्यात पर कर (Tax) वसूलना.
  • प्रतिबंधित वस्तुओं की जाँच करना और उन वस्तुओं के आयात-निर्यात पर रोक लगाना.
  • अवैध आयात-निर्यात पर रोक लगाना.

Custom Officer ka Selection Kaise Hota Hai?

कस्टम ऑफिसर का सिलेक्शन यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है. सिविल सर्विस एग्जाम तीन चरणों में होता है, सिविल सेवा योग्यता परीक्षा, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत परीक्षा.

Civil Service Aptitude Test: यह सिविल सर्विस परीक्षा की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें कुल दो पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर में कुल 200 अंकों का प्रश्न होता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है. इसमें राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर घटित होने वाली घटनाओं, भारत का इतिहास, General Awareness, भारतीय भूगोल, आर्थिक और समाजिक विकास, Reasoning, गणित और अंग्रेजी विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं.

Civil Service Mains Examination: सिविल सेवा योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के आवेदन करना होता है. इसमें कुल 9 पेपर होता है, सभी प्रश्न व्याख्यात्मक होते हैं.

Personality Test: सिविल सर्विस मैन्स एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनालिटी टेस्ट के बुलाया जाता है. इसमें अधिकारी कुछ प्रश्न करते हैं, उन प्रश्नों का उत्तर अच्छे से देना होता है. इसमें आपकी योग्यता की जाँच होती है. व्यक्तिगत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कस्टम ऑफिसर पोस्ट के लिए होता है.

Custom Officer Banne ke Liye Kya Kare?

तो, यही है Custom Officer ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Custom Officer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि Custom Officer ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? Custom Officer ki Salary कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: IPS Officer Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!