Police ki Taiyari Kaise Kare? Mahila Police ki Taiyari Kaise Kare? पुलिस की भर्ती कैसे होती है?

वर्त्तमान समय में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. कुछ लोग आर्मी, एयरफोर्स, आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं. पुलिस की नौकरी युवाओं का पसंदीदा रोजगार हो गया है. आज के समय में हर कोई पुलिस की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Police ki Taiyari Kaise Kare? पुलिस भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट की तैयारी कैसे करना है?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करें? Mahila Police Ki Taiyari Kaise Kare? आपमें से काफी लोग पुलिस बनना चाहते होंगें, लेकिन यह इतना आसन नही है. इसके लिए काफी परिश्रम करना होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करना होगा. शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के लिए अपने आप को स्वस्थ रखना होगा. शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रतिदिन दौड़ना, खेलना और व्यायाम करना होगा. क्योंकि इस परीक्षा में उम्मीदवार की शारीरिक जाँच होती हैं.

यदि आप पुलिस बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Police Bharti ki Taiyari Kaise kare? पुलिस भर्ती की परीक्षा कैसे क्लियर करें? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Police ki Bharti Kaise Hoti Hai?

सभी राज्यों में पुलिस की भर्ती अलग-अलग माध्यम से होती है. कुछ राज्यों में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से पुलिस की भर्ती होती है. उम्मीदवार को तीनों चरणों की परीक्षाओं उत्तीर्ण करना पड़ता है. मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन पुलिस इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए होता है.

कई राज्यों में पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होता है. शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के द्वारा पुलिस की भर्ती होती है. इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है और पुलिस पद के लिए चयन होता है. इसलिए अगर आप पुलिस बनने का सपना देख रहे हैं, तो बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.

Police ki Taiyari Kaise Kare?

  • पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बारहवीं कक्षा की पढाई अच्छे से करें, क्योंकि लिखित परीक्षा में हाईस्कूल स्तर का प्रश्न होता है.
  • लिखित परीक्षा (Written Exam) की तैयारी के लिए किताब मिलती है.
  • वह किताब आपके शहर में उपलब्ध होती है, उस किताब को खरीदकर आप परीक्षा तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
  • प्रत्येक राज्य में पुलिस भर्ती की किताब (Police Bharti Book) अलग-अलग होती है, अपने राज्य की पुलिस भर्ती की बुक खरीदकर पढाई करें.
  • पुलिस भर्ती की परीक्षा में सरल प्रश्न ही आते हैं, लेकिन फिर भी आपको ध्यान से मन लगाकर अच्छे से पढाई करना होगा.
  • क्योंकि कभी-कभी प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी हम गलत उत्तर लिख देते हैं.
  • शारीरिक जाँच में उम्मीदवार की Height और Chest की जाँच होती है.
  • इसमें उम्मीदवार की शरीर की लम्बाई और छाती की जाँच होती है, आपकी न्यूनतम उंचाई और सीना होनी चाहिए.
  • अगर आपकी छाती की माप कम है, तो आप प्रतिदिन सुबह में दौड़ें और पुश-अप करें, इससे छाती में वृद्धि होती है.
  •  यदि ऊंचाई कम है, तो आप ताडासना योग का अभ्यास कीजिये इससे Height में वृद्धि होगी.
  • अधिकतर उम्मीदवार सभी परीक्षा को पास कर लेते हैं, लेकिन दौड़ में पीछे रह जाते हैं.
  • इसलिए आप प्रतिदिन दौड़ने का अभ्यास कीजिये.
  • शुरूआत के दिनों में कम समय तक दौडिए, धीरे-धीरे अधिक समय तक दौड़ाने का प्रयास कीजिए.
  • Medical Test में उम्मीदवार की हेल्थ की जाँच होती है, उम्मीदवार को किसी भी तरह का कोई भी गंभीर बिमारी न हो.
  • स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम (Exercise) करें, व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रखता है.

इसे भी पढ़ें: Samiksha Adhikari (समीक्षा अधिकारी) Kaise Bane?

शारीरिक योग्यता: Police Banne ke Liye Eligibility Kya Hona Chahiye? 

  •  पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 cm होनी चाहिए.
  • और महिला की ऊंचाई (Height) 150 cm होनी चाहिए.
  • पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष की छाती (Chest) 83 cm होनी चाहिए और फुलाने के बाद 87 cm होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
  • पुरुष अभ्यर्थी को 5 km की दौड़ 25 मिनट में तय करनी होती है.
  • महिला को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होता है.

Mahila Police ki Taiyari Kaise Kare?

तो, यही है पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने की प्रक्रिया. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Police ki Bharti Kaise Hoti Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि पुलिस का सिलेक्शन कैसे होता है? Police ki Taiyari Kaise Kare?

इसे सम्बंधित अगर आपके मन इमं किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

Sarkari Vakil (वकील ) Kaise Bane?

8 thoughts on “Police ki Taiyari Kaise Kare? Mahila Police ki Taiyari Kaise Kare? पुलिस की भर्ती कैसे होती है?”

  1. hum 12th k baad police m jane k liye konsa subject le college m…
    Ager kisi bhi subject se graduate hojaye uske baad kya kere police m jaane k liye

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!