Graduation ke Bad LLB Kaise Kare? Sarkari Vakil Kaise Bane? वकील बनने के लिए योग्यता

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे इस आर्टिकल में Sarkari Vakil Kaise Bane? Graduation ke Baad LLB Kaise Kare? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति करियर को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. आपसे से काफी लोग Lawyer/ Vakil बनना चाहते होंगें. जिससे अच्छा खासा पैसा कमा सकें और समाज में इज्जत मिले.

लेकिन आपको मालूम नहीं होता है कि Vakil Kaise Bante Hai? वकील बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? जिसके कारण Lawyer बनने का आपका सपना पूरा नहीं हो पाता है. किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पहले उसके बारे में जानना बहुत जरुरी होता है.

तो आज मैं आपको वकील की पढ़ाई (LLB) करने से लेकर Advocate बनने तक की पूरी प्रक्रिया बताने जा रही हूँ. Graduation ke Baad LLB Kaise Kare? Vakil Banne ke Liye Kya Kare? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Sarkari Vakil Kaise Bane? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Advocate/ Vakil Kise Kahte Hai?

वह व्यक्ति वकील होता है जो क़ानूनी बातों को जानने और समझने में कुशल होता है. वकील को न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की ओर उसके लिए वाद प्रतिपादन करने का अधिकार प्राप्त होता है. जिससे वह किसी व्यक्ति के लिए न्यायालय में किसी दुसरे वकील से वाद-विवाद करता है.

अधिवक्ता (Advocate) वह व्यक्ति होता है जो किसी वैधानिक व्यवस्था की खामियों को तलाशने में दक्ष होता है. साधारण भाषा में कहे तो, अगर किसी व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले जाती है, उस समय व्यक्ति को पुलिस थाने से छुड़वाने या अदालत से अपील करके उसकी सजा को माफ करने का काम वकील ही करता है.

Vakil Banne ke Liye Kya Kare? 

अगर आप वकील बनना चाहते हैं, तो आपको वकातल (LLB) की पढ़ाई करनी होगी. एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद ही आप वकील बन सकते हैं. इसके लिए आपको LLB College/ Law College में एडमिशन लेनी होगी.

Sarkari Vakil Kaise Bane

LLB Kya Hota Hai? 

एलएलबी एक बैचलर डिग्री है, जिसे वकालत करने के लिए किया जाता है. LLB में क़ानून की पढाई होती है. भारत के बहुत से प्रसिद्ध महाविद्यालयों (College) में LLB Course की पढ़ाई होती है. LLB का पूरा नाम Bachelor of Legislative Law है. यह एक बैचलर डिग्री है. इस कारण इसका Full Form कभी-कभी Bachelor of Laws भी लिखा जाता है.

इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए. तभी आपको LLB Degree में एडमिशन मिलेगी.

LLB ke Liye Qualification

  • एलएलबी करने के लिए आपको 12 वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं के बाद Law में एडमिशन लेने पर 5 वर्ष का LLB कोर्स करना होता है.
  • अगर आप इससे कम समय का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • आप ग्रेजुएशन के बाद भी लॉ कोर्स कर सकते हैं.
  • ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का LLB कोर्स कर सकते है.

Graduation ke Bad LLB Kaise Kare?

अब हम बात करेंगे कि Gradiation ke Bad LLB Kaise Kaise Kare?

  • सबसे पहले तो आपको किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • उसके बाद LLB में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी.
  • LLB Entrance Exam का नाम है Common Law Admission Test (CLAT)
  • CLAT Exam के लिए समय से समय पर फॉर्म निकलती है.
  • इस फॉर्म के लिए आवेदन करें, उसके बाद इसकी परीक्षा को उत्तीर्ण करें.
  • Entrance Exam पास करने के बाद LLB में एडमिशन लें.
  • ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का LLB कोर्स करना होता है.

Sarkari Vakil Kaise Bane?

Graduation ke Baad LLB kaise Kare? आपको समझ में आ गया होगा अब हम बात करेंगे Vakil Kaise Bante Hai?

  • वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • स्नातक पास करने के बाद 3 साल का LLB बैचलर कोर्स करना होगा.
  • 12th क्लास पास करने के बाद भी आप LLB कोर्स कर सकते हैं.
  • बारहवीं के बाद Law कोर्स 5 वर्ष का होता है.
  • कानून में स्नातक (Bachelor Degree of Law/ LLB) करने के बाद आपको LLB Degree का सर्टिफिकेट मिल जाता है.
  • इसके बाद आप इंटर्नशिप (Internship) के रूप में काम कर सकते हैं.
  • या किसी सीनियर वकील के Assistant के पद पर कार्य कर सकते हैं.
  • इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आप वकील बन जाते हैं.
  •  उसके बाद आप खुद  वकालत कर सकते हैं.

Vakil Banne ke Liye Yogyata

  •  भारत देश का नागरिक हो.
  •  12 वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • या ग्रेजुएशन किसी भी विषय से 50% अंकों में पास हो.
  • आप LLB/ Bachelor Degree of Law कोर्स किये हो.
  • सोचने-समझने की क्षमता होनी चाहिए.
  • आपकी याददाश्त तेजी होनी चाहिए.
  • बोलने में तेज हो.

Sarkari Vakil Kaise Bane? Government Advocate Kaise Bane?

आज के समय में सभी व्यक्ति नौकरी करना चाहते हैं, उसमें भी सिर्फ सरकारी नौकरी. सरकारी नौकरी करने की चाहत हर कोई रखता है. अगर आप वकालत यानी कानून की पढाई कर रहें हैं. वकील बनने के लिए, तो आप सोच रहे होंगें कि Sarkari Vakil Kaise Bane?

सरकारी और प्राइवेट वकील दोनों का एक ही वेतन है. थोडा बहुत अंतर होता है. लेकिन अगर आपमें काबिलियत हो, तो आप सरकारी वकील का वेतन जितना पैसा कमा सकते हैं. दोनों को एक ही इज्जत, मान-सम्मान मिलता है.

प्राइवेट और सरकारी वकील में अंतर सिर्फ यह है कि Law Degree करने के बाद तुरंत आप प्राइवेट वकील का काम कर सकते हैं. वहीँ सरकारी वकील बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है.

Government Advocate/ सरकारी वकील बनने के लिए सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाएं पास करनी होती है. सरकारी वकील की भर्ती के लिए सरकार समय-समय पर Vacancy निकलती है. भर्ती के लिए परीक्षाएं होती है, उस परीक्षा को पास करने बाद आप सरकारी वकील बन सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Telangana High Court Civil Judge Vacancy 2020

निष्कर्ष: Sarkari Vakil Kaise Bane? ग्रेजुएशन के बाद LLB कैसे करे?

दोस्तों, यही है Vakil Kaise Bane? के बारे में डिटेल लेख. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Sarkari Vakil Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको ठीक से समझ में आ गया कि Graduation ke Baad LLB Kaise Kare?

सरकारी वकील कैसे बनते हैं? इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े: Stenographer Kaise Bane?

MBBS ke Liye Qualification: Sarkari Doctor Kaise Bane?

4 thoughts on “Graduation ke Bad LLB Kaise Kare? Sarkari Vakil Kaise Bane? वकील बनने के लिए योग्यता”

  1. Mem grejuation ke baad clat exam hota h ye exam English me aata h kya please reply me 🙏🙏🙏🙏🙏 please please please reply me mem😞

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!