शिक्षण कार्य (Teaching) में रूचि रहने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करके, शिक्षक बनना चाहते हैं. प्राइवेट स्कूल व कोचिंग के भी शिक्षक बन सकते हैं. लेकिन जब नौकरी की बात आती है, तो सभी लोग सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं. तो आज हम जानेंगे कि Bihar me Sarkari Teacher Kaise Bane? बिहार सरकारी टीचर की सैलरी कितनी है? Bihar Government Teacher बनने के लिए क्या करें?
बिहार टीचर बनने के लिए क्या करें?
बिहार टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप बिहार बोर्ड से दसवीं कक्षा, बारहवीं कक्षा (10th,12th) उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का B.Ed कोर्स करें. या बारहवीं पास करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (D.El.Ed ) करें.
बी.एड/ डी.एल.एड कोर्स करने के बाद राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा, TET या केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाली CTET उत्तीर्ण करना होगा. टीईटी/ सीटीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) क्वालीफाई करने के बाद बिहार शिक्षक के लिए आवेदन करना होगा.
शिक्षकों की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, बिहार सरकार समय-समय पर बिहार शिक्षक नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करती है. जब Bihar Teacher Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
Bihar Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में D.El.Ed/ B.Ed किया होना चाहिए.
- और उम्मीदवार राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली TET या CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.
PRT Teacher (प्राथमिक शिक्षक)
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
- टीचर ट्रेनिंग कोर्स- प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा कोर्स (D.El.Ed) किया होना चाहिए.
- और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली TET/ CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT)
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण हो होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed कोर्स किया होना चाहिए.
- और TET/ CTET पास होना चाहिए.
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT)
- आवेदक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में Graduation डिग्री उत्तीर्ण हो.
- और मान्यता प्राप्तयूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन (master degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed कोर्स किया हो.
बिहार में सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता
- आवेदक भारत देश का नागरिक और बिहार राज्य का स्थानीय निवासी हो.
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/ B.Ed किया होना चाहिए.
- और उम्मीदवार TET या CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.
- प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए.
- उच्च-प्राथमिक/ हाई स्कूल टीचर के लिए आवेदन करने लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ PwD) के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में नियानुसार छुट दी जाती है.
Bihar me Teacher Kaise Bane?
- बिहार में सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप बिहार बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद बिहार बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से Primary Teacher Training कोर्स (D.El.Ed) करें
- या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें
- और ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स का B.Ed कोर्स करें.
- बी.एड/ डी.एल.एड कोर्स करने के बाद राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा, TET या CTET उत्तीर्ण करना होगा.
- टीईटी/ सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद जब बिहार शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
- शिक्षकों की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, बिहार सरकार समय-समय पर बिहार शिक्षक नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करती है.
- जब Bihar Teacher Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- टीचर ट्रेनिंग का diploma कोर्स (डी.एल.एड) करने पर प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए आवेदन करेंगे.
- और टीचर ट्रेनिंग का डिग्री (बी.एड) कोर्स करने पर पीआरटी और टीजीटी दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
- शिक्षक नियुक्ति का फॉर्म भरने के बाद मेरिट के आधार पर नियुक्ति होगा.
- राज्य सरकार की शिक्षा विभाग, उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/ CTET) के अंकों से मेरिट लिस्ट तैयार करती है.
- जिन उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में नाम होता है, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाती है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति, बिहार शिक्षक के विभिन्न पदों में होता है.
वेतन- Bihar Government Teacher ki Salary Kitni Hai?
बिहार सरकारी टीचर (प्राइमरी टीचर) की सैलरी 30,000 रूपये से 35,000 रूपये प्रतिमाह है. हाई स्कूल टीचर की सैलरी लगभग 40,000 रूपये प्रतिमाह है. इसके अलावे ग्रेड पर 2800 रूपये मिलती है. बिहार गवर्नमेंट टीचर को सैलरी के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है, जैसे- महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?