बिहार में शिक्षक कैसे बनें? Bihar me Sarkari Teacher Kaise Bane? Qualification, Yogyata, Section Process, Salary

बिहार सरकार, शिक्षकों की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय समय शिक्षक भर्ती अधिसूचना जारी करती है. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि बिहार में शिक्षक कैसे बने? तो आज हम जानेंगे Bihar me Teacher Kaise Bane? के बारे में. बिहार सरकारी टीचर का सैलरी कितना है?

बिहार में शिक्षक बनने के लिए क्या करें?

  • बिहार में शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आप 10th,12th उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें
  • ग्रेजुएशन करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का B.Ed कोर्स करें.
  • या 12th पास करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (D.El.Ed ) करें.
  • D.El.Ed/ B.Ed करने के बाद बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करें.
  • BTET/ CTET पास करने के बाद बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
  • और बिहार शिक्षा भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

Bihar Teacher ke Liye Qualification (बिहार शिक्षक शैक्षणिक योग्यता)

बिहार में शिक्षक बनने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए

प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) कोर्स किया हो.
  • BTET या CTET (paper 1) उत्तीर्ण हो.

माध्यमिक शिक्षक (Secondary Teacher/ TGT)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  •  मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) कोर्स किया हो.
  • बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET), लेवल -2 या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET paper 2) पास हो.

सीनियर सेकेंडरी शिक्षक (High School Teacher/PGT)

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में Graduation डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्तयूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन (master degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) कोर्स किया हो.

बिहार टीचर की योग्यता 

  • आवेदक भारत देश का नागरिक और बिहार राज्य का स्थानीय निवासी हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/ B.Ed किया हो.
  • और BTET या CTET पास हो.
  • प्राथमिक शिक्षक का न्यूनतम उम्र18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए.
  • उच्च-प्राथमिक/ हाई स्कूल शिक्षक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ PwD) के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में नियानुसार छुट दी जाती है.

Bihar में Teacher Kaise Bane?

  • बिहार में शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) या BTC (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) कोर्स करें.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) कोर्स करें.
  • उसके बाद बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करें.
  • BTET/ CTET पास करने के बाद बिहार शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भाग लेना होगा.
  • बिहार शिक्षा विभाग, शिक्षक की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर बिहार शिक्षक भर्ती के लिए सूचना जारी करती है.
  • जब बिहार शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment) अधिसूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • और बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा.
  • लिखित परीक्षा (written exam) पास करना होगा.
  • बिहार में शिक्षक का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होता है.
  • लिखित परीक्षा का आयोजन, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) करती है.

बिहार में शिक्षक का सैलरी

बिहार में शिक्षक का सैलरी निम्नलिखित है,

  • बिहार प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) का सैलरी 30,00035,000 रूपये प्रतिमाह.
  • हाई स्कूल शिक्षक का सैलरी 40,000 रूपये प्रतिमाह.
  • और ग्रेड पर 2800 रूपये मिलती है.
  • इसके अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि मिलता है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

1 thought on “बिहार में शिक्षक कैसे बनें? Bihar me Sarkari Teacher Kaise Bane? Qualification, Yogyata, Section Process, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!