DSSSB MTS Kaise Bane? Salary, Qualification, Yogyata,

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती हेतु, समय-समय पर डीएसएसएसबी एमटीएस जॉब अधिसूचना निकालती है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली में एमटीएस जॉब पा सकते हैं. अब आपके में सवाल होगा कि DSSSB MTS ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे, DSSSB MTS Kaise Bane? के बारे में. DSSSB MTS Eligibility in Hindi.

DSSSB MTS Eligibility in Hindi

  • आवेदक कम से कम दसवीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो.
  • तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष हो.
  • आयु-सीमा में SC/ ST उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष की छुट होती है.

शिक्षा-DSSSB MTS ke Liye Qualification

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

DSSSB MTS Kaise Bane?

  • डीएसएसएसबी एमटीएस बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद जब डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती अधिसूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) समय-समय पर MTS Job सूचना निकालती है.
  • आवेदन करने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • जो एक चरण (टियर-1) में होगी.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अंकों से मेरिट बनेगा.
  • मेरिट के आधार पर डीएसएसएसबी एमटीएस पद में सेलेक्शन होगा.

वेतन- DSSSB MTS ki Salary Kitni Hai?

डीएसएसएसबी एमटीएस की सैलरी 18000-56900 रूपये प्रतिमाह है. वेतन में कई तरह की भत्ते शामिल होगी, जैसे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य.

DSSSB MTS Selection Process in Hindi

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Exam) के द्वारा डीएसएसएसबी एमटीएस का चयन होगा.

  • Written Exam

लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जो एक चरण (Tier-1) में होगा. जिसमें सामान्य प्रश्न होंगे. ऑनलाइन एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा, जिसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे होगी.

ऑनलाइन लिखित परीक्षा का सिलेबस (DSSSB MTS ka syllabus) में सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि और तार्किक योग्यता, अंकगणित, संख्यात्मक योग्यता, हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा होगा.

इसे भी पढ़ें- LDC Kaise Bane? LDC Exam Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!