RO यानि Review Officer होता है, जिसे हिंदी में ‘समीक्षा अधिकारी’ कहते हैं. समीक्षा अधिकारी का पद सरकारी होता है, इनकी नियुक्ति राज्य सचिवालय (secretariat) के विभिन्न विभागों में होता है. इनका काम सचिवालय के लिपिक ग्रेड के कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा करना है. तो आज हम जानेंगे RO (Review Officer) Kaise Bane? के बारे में. RO ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? RO ka Salary कितना होता है?
RO Kya Hai? RO Kaise Bane?
RO का पूरा नाम Review Officer होता है, जिसे हिंदी में ‘समीक्षा अधिकारी‘ के नाम से जाना जाता है. आरओ पद राज्य सचिवालय के अंतर्गत आता है, जिनकी नियुक्ति सचिवालय अधिकारी पद में होता है. आरओ (समीक्षा अधिकारी), सचिवालय के लिपिक ग्रेड के कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा (रिव्यु) करता है.
RO ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) डिग्री किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार कंप्यूटर कोर्स किया हो. कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड अच्छी हो. हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
आयु सीमा-RO ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो.
- और अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो, इससे अधिक नहीं हो.
- अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- उम्मीदवार स्नातक पास हो और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हो.
समीक्षा अधिकारी, RO (Review Officer) Kaise Bane?
- RO (समीक्षा अधिकारी) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (Graduation) डिग्री पास करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद आरओ (RO) भर्ती के लिए आवेदन करें.
- समीक्षा अधिकारी (RO) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु राज्य लोक सेवा आयोग समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है.
- जब RO Recruitment Notification निकलता है, उस समय आवेदन करें.
- आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा पास करें.
- सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) पास करना होगा.
- उसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) पास करना होगा.
- मुख्य परीक्षा पास करने के बाद टाइपिंग टेस्ट होगा.
- टाइपिंग टेस्ट पास करने के बाद मेरिट बनेगा.
- मेरिट के आधार पर आरओ (रिव्यु ऑफिसर) पद में सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आरओ (समीक्षा अधिकारी) के रूप में नियुक्ति होगा.
RO ka Salary Kitna Hota Hai?
समीक्षा अधिकारी, RO (Review Officer) का सैलरी 47,600 रुपये-1,51,000 रुपये प्रति माह होता है.
समीक्षा अधिकारी (RO) का काम क्या होता है?
- इनका मुख्य काम सचिवालय सचिव एवं मुख्य सचिव के कार्यों में उनकी सहायता करना है.
- जिलों की कार्यों का लेखा-जोखा रखना.
- स्वच्छ प्रतियाँ तथा विवरण पत्र तैयार करना.
- अनुभाग में प्राप्त होने वाले पत्रों को दैनिकी में अंकित करना, और अनुभाग के लिए पंजियों का रख-रखाव करना.
समीक्षा अधिकारी सेलेक्शन कैसे होता है? RO Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा (Written Exam) और टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से आरओ (समीक्षा अधिकारी) का सेलेक्शन होता है. राज्य लोक सेवा आयोग आरओ लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित करती है, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam).
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
यह प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें दो पेपर होता है, सामान्य अध्ययन और हिंदी. दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है. सामान्य अध्ययन में कुल 140 प्रश्न और हिंदी में 60 प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है, कुल 200 अंकों की परीक्षा होती है.
सामान्य अध्ययन में भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान, कृषि और विज्ञान विषय के प्रश्न होते हैं. हिंदी में व्याकरण से सम्बंधित प्रश्न होता है.
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होते हैं, कुल 400 अंकों का.सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी एवं आलेखन, सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण और हिंदी निबंध का पेपर होता है.
- पेपर-I ( सामान्य अध्ययन) में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है, कुल 120 अंकों का.
- प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.
- पेपर-II (सामान्य हिंदी) में 100 प्रश्न होता है, कुल 100 अंकों का.
- प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय होता है.
- सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण (Paper-III) में 30 प्रश्न होते हैं, कुल 60 अंकों का.
- प्रश्न को हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है.
- पेपर-IV (हिंदी निबंध) में कुल 120 अंकों का होता है, कुल 3 घंटे का समय निर्धारित होता है.
इसे भी पढ़े: Gram Sachiv Kaise Bane? ग्राम सचिव के कार्य