IB MTS Syllabus in Hindi & Exam Pattern, Intelligence Bureau MTS ka Syllabus

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप आईबी एमटीएस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो IB MTS ka Syllabus aur Exam Pattern की विस्तृत जानकारी होना जरुरी है. तो आज हम जानेंगे IB MTS ka Exam Pattern के बारे में. IB MTS Syllabus in Hindi.

IB MTS ka Syllabus aur Exam Pattern

आईबी एमटीएस भर्ती परीक्षा 3 चरणों में आयोजित होगा अर्थात Tier 1– Online Exam (ऑनलाइन परीक्षा), Tier 2– Descriptive test (वर्णात्मक परीक्षा) और Tier 3– Interview (व्यक्तिगत साक्षात्कार). सबसे पहले टियर 1 ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होगा. उसके बाद टियर 2, वर्णात्मक पेपर की परीक्षा होगी, जिसमें वर्णात्मक प्रश्न होगा.

पैटर्न- IB MTS Exam Pattern in Hindi

लिखित परीक्षा दो टियर में होगा, टियर 1 (ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन एग्जाम) और टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) होगा.

Tier-1 (Online Exam)

  • IB MTS ऑनलाइन एग्जाम (टियर 1) Objective Test होगा.
  • जो कुल 100 अंकों की होगी.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 01 अंक निर्धारित होगा.
  • ऑनलाइन परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होगा.
  • टियर 1 ऑनलाइन एग्जाम में General Awareness, Quantitative Aptitude, Reasoning और English Language का प्रश्न होगा.
IB MTS Exam Pattern (Tier 1-Online Exam)
Subject (विषय)Marks in each Part  (प्रत्येक भाग में अंक)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (समय)
General Awareness (सामान्य जागरूकता)401001 hour (60 मिनट)
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान/ योग्यता)20
Numerical/ Analytical/ Logical ability/   Reasoning (तार्किक योग्यता/ तर्क)20
English Language (अंग्रेजी भाषा)20

Tier 2- Descriptive Test (वर्णात्मक परीक्षा)

  • आईबी एमटीएस टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) कुल 50 अंकों का होगा.
  • जिसमें English Language Comprehension और Paragraph Writing का प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 1 घंटा निर्धारित होगा.

IB MTS Syllabus 2023 in Hindi

English Language

  • Reading Comprehension
  • Fill in The Blanks
  • Cloze Tests
  • Sentence Improvement
  • Spotting Errors
  • Paragraph Formation
  • Rearrangement of Sentence
  • Sentence Completion
  • Vocabulary
  • Inappropriate Usage of Words
  • Synonyms & Antonyms
  • One Word Substitution
  • Idioms and Phrases

General Awareness

  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National & International Current Events)
  • खेल (Sports)
  • पुस्तकें और लेखक (Books And Authors)
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities)
  • देश और राजधानियाँ (Countries and Currencies)
  • प्रसिद्ध स्थान (Famous Places)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science And Technology)
  • व्यापार ज्ञान (Trade Awareness)

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio And Proportion)
  • औसत (Average)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • वर्गमूल (Square Roots)
  • घनमूल (Cube Roots)
  • H.C.F. और L.C.M.
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  •  छुट (Discounts)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns)
  • नाव और धाराएं (Boat and Streams)
  • आयु की समस्याएँ (Problems on Ages)
  • घडी और कैलेंडर (Clocks and Calendars)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • ट्रेन की समस्याएँ (Problems on Trains)
  • समय और दूरी (Time and Distance)

Numerical/ Analytical/ Logical Ability/ Reasoning

  • उपमा (Analogy)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा और दूरी परीक्षण (Direction and Distance Test)
  • विश्लेष्णात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating arrangements)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • अल्फाबेट टेस्ट (Alphabet Test)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding Decoding)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • सममिति (Symmetry)
  • गैर-मौखिक परीक्षण (Non-Verbal Tests)
  • अभिकथन और तर्क (Statements & Conclusions)
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

इसे भी पढ़ें- SSC Stenographer Syllabus in Hindi & Exam Pattern

Leave a Comment

error: Content is protected !!