NESTS TGT Syllabus in Hindi (PDF Download), Exam Pattern

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS), टीचिंग पोस्ट (TGT/ PGT) की रिक्तियों की भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप एनईएसटीएस टीजीटी/ पीजीटी भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होनी जरुरी है. तो आज हम जानेंगे NESTS TGT ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. NESTS TGT Syllabus in Hindi.

NESTS TGT Exam Pattern in Hindi

एनईएसटीएस टीजीटी भर्ती परीक्षा (Written Exam), ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कुल 150 marks का होगा.
  • जिमसें objective type Test कुल 120 अंकों का और Language Competency Test कुल 30 अंकों का होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दी जायेगी.
  • परीक्षा का समय180 मिनट निर्धारित होगा.
  • परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी.

NESTS TGT 2023 Exam Pattern 

Section (खंड)Components of the test (परीक्षा का विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
part-IGeneral Awareness (सामान्य जागरूकता)1010180 minute 
part-IIReasoning Ability (तार्किक योग्यता)1010
part-IIIKnowledge of ICT (आईसीटी का ज्ञान)1010
part-IVTeaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)1010
part-VDomain Knowledge:
a) Subject specific syllabus (विषय विशिष्ट)
Difficulty level Graduation
b) Experiential activity-based pedagogy and case
study-based questions. (अनुभवात्मक क्रियाकलाप आधारित शिक्षाशास्त्र और केस स्टडी)
c) NEP-2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020)
d) Khelo India, Fit India and other similar programs
of Govt of India (खेलो इंडिया, फिट इंडिया और अन्य भारत सरकार का कार्यक्रम)
80

65+10+5 (c+d)

80
Total (कुल)120120
part-VILanguage Competency Test  (भाषा प्रवीणता परीक्षण)

General Hindi, General English and Regional Language* (10 marks प्रत्येक विषय में)

नोट- यह पार्ट क्वालीफाइंग प्रकृति का है, प्रत्येक भाषा में 40% अंक आना अनिवार्य है. पार्ट-VI (क्वालीफाइंग भाग में उत्तीर्ण होने पर पार्ट- I से V का मूल्यांकन किया जायेगा.

3030
Total (कुल)150150

NESTS TGT Syllabus in Hindi

General English

  • Reading Comprehension
  • Fill in the suitable words
  • Grammar
  • Spotting Errors
  • Sentence correction
  • Spelling
  • Word formation
  • Active and Passive Voice
  • Direct and indirect speech
  • Synonyms & Antonyms
  • idioms & Phrases

General Hindi

  • अपठित गद्यांश
  • वर्तनी अशुद्धियाँ
  • रिक्त-स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य संरचना
  • विपरीतार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द/ समानार्थी शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ

General Awareness & Current Affairs Syllabus 

  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • संस्कृति (Culture)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)
  • बजट और पंच-वर्षीय योजना (Budget and Five Year Plan)
  • शिक्षा नीति और विकास (Educational Policies & Developments)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी (Current Affairs)
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान (Scientific Research)
  • आविष्कार और खोज (Inventions & Discoveries)
  • खेल (Sports)
  • भारत और इसके पडोसी देश (India and its Neighbourhood Countries)
  • देश और राजधानियाँ (Countries and Capitals)
  • वित्तीय और आर्थिक समाचार (Financial and Economical News)

Reasoning/ Analytical Aptitude

  • उपमा (Analogies)
  • वर्गीकरण (figure classification)
  • समानताएं (similarities)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • समस्या समाधान (Problem solving)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • Direction Sense
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • दर्पण छवि (Mirror image)
  • निर्देश
  • पहेलियाँ ((Puzzles)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating arrangement)
  • अभिकथन और कारण (Assertion & Reason)
  • अन्तरिक्ष दृश्य (Space Visualization)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • Coding-Decoding
  • Miscellaneous Test

Computer Literacy

  • कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (Hardware and Software)
  • बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic Computer Knowledge)
  • कंप्यूटर के कार्य (Function of Computer)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • MS-Officer, MS-Excel, MS-PowerPoint
  •  इन्टरनेट ज्ञान (Internet)
  • Virus (वायरस)
  • सिक्यूरिटी टूल्स (Security Tools)
  • साइबर सिक्यूरिटी (Cyber Security)

NESTS TGT Teaching Aptitude/ Pedagogy Syllabus in Hindi

  • शिक्षण प्रकृति,  विशेषताएँ, उद्देश्य और बुनियादी आवश्यकताएं (Teaching-Nature, Characteristics, Objectives and Basic requirements)
  • शिक्षार्थी की विशेषताएँ (Learner’s characteristics)
  • शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक (Factors affecting Teaching)
  • शिक्षण के तरीके (Methods of Teaching)
  • शिक्षण सहायक सामग्री और मूल्यांकन प्रणाली (Teaching Aids and Evaluation Systems)
  • अनुभवात्मक गतिविधि-आधारित शिक्षाशास्त्र और केस अध्ययन आधारित(Experiential activity-based pedagogy and case study based)
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति- National Education Policy (NEP)- 2020

Subject Concerned

चयनित विषय सम्बंधित प्रश्न होगा. जिस विषय शिक्षक पद के लिए आवेदन करेंगे, उस विषय का प्रश्न होगा. प्रश्न का कठिनाई स्तर हाई स्कूल लेवल का होगा.

इसे भी पढ़ें- एकलव्य आवासीय विद्यालय (EMRS) में टीचर कैसे बने?  सैलरी, योग्यता 

Leave a Comment

error: Content is protected !!