केंद्रीय विद्यालय (KVS) टीचिंग/ नॉन-टीचिंग पोस्ट का पेपर देने के बाद सभी KVS Aspirants को रिजल्ट आने का इंतजार है. सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर KVS ka Result कब आयेगा? तो आज हम बात करेंगे KVS PRT, TGT, PGT Result के बारे में. केभीएस प्राइमरी टीचर (PRT) टीजीटी, पीजीटी परीक्षा का परिणाम मार्च के 2nd week तक आने की सम्भावना है. KVS Result Kaise Dekhe?
KVS ka Result Kab Aayega?
केंद्रीय विद्यालय संगठन, PRT, TGT, PGT कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (written exam) का रिजल्ट मार्च के1st week या 2nd week में घोषित कर सकती है. केभीएस का रिजल्ट, एग्जाम के 15 दिनों के अन्दर घोषित हो जाती है. पिछले वर्षों की परिणामों के अनुसार KVS PRT, TGT, PGT 2023 लिखित परीक्षा का रिजल्ट March के 2nd week (यानि मार्च माह के दुसरे सप्ताह) तक आ सकती है?
KVS Result Kaise Dekhe? KVS PRT, TGT, PGT Result
- KVS का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- अधिकारिक वेबसाइट पर Result Notification के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट के लिंक में click करने के बाद आप जिस भी post के लिए आवेदन किये है, उस पोस्ट की रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ के लिंक में करते ही Result का PDF स्क्रीन पर आ जाएगा.
- PDF में अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
- आप चाहे हो, रिजल्ट का पीडीएफ को Download भी कर सकते हैं.
- इस तरह से आप अपना केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का रिजल्ट देख सकते हैं.
प्राइमरी टीचर/KVS PRT का रिजल्ट कब आएगा?
केभीएस पीआरटी (प्राइमरी टीचर) का रिजल्ट March के 2nd week में आने की संभावना है. केंद्रीय विद्यालय संगठन, विभिन्न पदों (PGT, TGT, PRT) में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट हेतु, कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षाएं आयोजित की है. जिसका परिणाम मार्च माह के दुसरे सप्ताह में जारी कर सकती है.
KVS PRT ka Result Kaise Check Kare?
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक साइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर KVS PRT Result Notification का लिंक होगा, उसमें क्लिक करें.
- रिजल्ट के लिंक में क्लिक करने पर रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जायेगा.
- PDF में अपना रिजल्ट देखना होगा.
इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में टीचर कैसे बने?