कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, एक आवासीय छात्रावास विद्यालय है. जहाँ बालिकाओं को छात्रावास युक्त हाई स्कूल (10+2) तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाती है. बच्चों को हॉस्टल में रखकर शिक्षा प्रदान की जाती है. छात्रावास में बच्चों की देखरेख व स्कूल का संचालन, प्रबंधन हेतु, के.जी.बी.भी में एक वार्डन शिक्षिका और अन्य शिक्षिका होती है. तो आज आप जानेंगे कि कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्डन कैसे बनते हैं? KGBV Warden Kaise Bane? KGBV Warden ki Salary Kitni Hoti Hai?
Warden Kise Kahte Hai?
किसी बालिका छात्रावास (hostel) के प्रबंधक, व्यवस्थापक, संचालक या प्रधानाध्यापिका शिक्षिका को वार्डन कहते हैं. वार्डन को छात्रावास संरक्षक भी कहा जाता है. वार्डन पद पर नियुक्त शिक्षिका छात्रावास व स्कूल का प्रबंधन, संचालन करती है, उसके साथ बच्चों की देखभाल करती है. राज्य के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्डन का पद होता है.
KGBV वार्डन किसे कहते हैं?
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिक्षिका (Principal) को केजीबीभी वार्डन कहते हैं. राज्य के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्डन होती है, जो स्कूल का प्रबंधन, संचालन करती है. वार्डन कार्यालय कार्य, बच्चों की देखभाल एवं कक्षाएं भी लेती है. वह स्कूल को मैनेज करती है.
KGBV Warden Banne ke Liye Kya Kare?
केजेबीभी में वार्डन बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) डिग्री करें. बीएड करने के बाद केजीबीभी वार्डन के लिए आवेदन करें.
राज्य सरकार समय-समय पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की वार्डन पद की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification जारी करती है. जब KGBV Warden Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करें. आवेदन ऑनलाइन/ ऑफलाइन कर सकते हैं. कभी-कभी केजीबीभी वार्डन/ अन्य शिक्षिका की रिक्ति पदों की भर्ती, जिला स्तर पर होती है. जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी जॉब सूचना निकालती है. उस समय एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
KGBV Warden ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduation) प्राप्त किया होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed ( बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) किया होना चाहिए.
- आवेदक के पास ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
KGBV Warden ke Liye Eligibility (Age-Limit)
- अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री एवं बीएड (B.Ed) डिग्री होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छुट दिया जाता है.
- अभ्यर्थी को बालिका छात्रावास, आवासीय विद्यालय या शिविर संचालन का अनुभव होना चाहिए.
KGBV Warden Kaise Bane?
- केजेबीभी यानि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्डन बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण करें.
- स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) करें.
- ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स करें.
- बीएड डिग्री प्राप्त करने के बाद कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, वार्डन के लिए आवेदन करना होगा.
- राज्य सरकार समय-समय पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की वार्डन पद की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification जारी करती है.
- जब KGBV Warden Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- एप्लीकेशन ऑनलाइन/ ऑफलाइन माँगा जाता है.
- ऑनलाइन या ऑफलाइन जिस भी माध्यम में एप्लीकेशन माँगा जायेगा, उस मोड़ में एप्लीकेशन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
- इंटरव्यू उत्तीर्ण करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- दस्तावेज सत्यापन के बाद वार्डन पद के लिए सिलेक्शन होता है.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य के सम्बंधित कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्डन पद पर नियुक्ति होती है.
KGBV Warden ki Salary Kitni Hai?
केजीबीभी वार्डन की सैलरी 20,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते भी मिलती है. और रहना+खाना फ्री होता है. वार्डन को छात्रावास के अन्दर रहने के लिए एक कमरा मिलता है. छात्रावास में बालिकाओं के साथ में वार्डन रहती है.
कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय वार्डन का कार्य
- केजीबीभी की वार्डन छात्रावास, पुरे स्कूल का प्रबंधन (मैनेज) करती है.
- स्कूल का संचालन, प्रबंधन और बच्चों का देखभाल करती है.
- वार्डन स्कूल का ऑफिसर वर्क, छात्रावास से सम्बंधित कार्य और बच्चों की कक्षाएं भी लेती है.
- वह स्कूल के समय यानि कक्षा के समय बच्चों को पढ़ाती (कक्षाएं लेती) और स्कूल का ऑफिस भी संभालती है.
- और क्लास पीरियड समाप्त होने के बाद छात्रावास में संरक्षक (अभिभावक) के रूप में कार्य करती है.
- साधारण शब्दों में कहे तो वार्डन शिक्षिका का कार्य करने के साथ ही बच्चों की अभिभावक की तौर पर उनका देखभाल, संरक्षण करती है.
- वार्डन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ), जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की बैठक में शामिल होती है. इसके अलावे कार्यालय सम्बंधित सभी तरह की बैठक में शामिल होती है.
- छात्रावास की सभी आवश्यक सामग्री जैसे- राशन, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था करवाती है.
- जब कोई बच्ची बीमार होती है, तो उसे फर्स्ट ऐड की दवाई दिलवाती है. अगर कोई गंभीर समस्या होती है, तो डॉक्टर बुलाकर या अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवाती है.
- यदि बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नहीं होता है, तो बच्ची के माता/ पिता (अभिभावक) को बुलाकर, उसे घर भेजती है.
इसे भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय में टीचर कैसे बने? NVS PGT/ TGT ke Liye Eligibility
1 thought on “KGBV Warden Kaise Bane? वार्डन KGBV Warden ke Liye Qualification, Eligibility, Salary”