BEO ke Liye Qualification: Block Education Officer BEO Kaise Bane? BEO ki Salary Kitni Hoti Hai?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे BEO Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है. कुछ लोग डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर बनना बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग शिक्षा विभाग में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) बनना चाहते हैं. कई छात्र-छात्राएं दसवीं कक्षा के बाद से ही नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं.

आपमें से काफी लोग बीइओ बनना चाहते होंगें. लेकिन BEO बनना इतना आसान नहीं है. बीइओ शिक्षा विभाग के अंतर्गत बहुत बड़ा और जिम्मेदारी वाला पद होता है. शिक्षा विभाग में बीइओ का पद सर्वोच्च होता है. इस कारण बीइओ बनने के लिए बहुत अधिक पढ़ाई भी करनी पड़ती है. मेहनत और लगन के साथ पढाई करना होगा और प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं विकास के लिए शिक्षा विभाग का गठन करता है. प्रखंड स्तर पर शिक्षा के विकास और सुधार के लिए प्रखंड शिक्षा अधिकारी होता है. यह प्रखंड स्तर पर बहुत ही प्रतिष्ठित पद होता है. इनका काम अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का जाँच करना और शिक्षा में सुधार करना होता है.

तो आज मैं आपको BEO Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि BEO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. BEO ka Kaam Kya Hota Hai? तो आप यह आर्टिकल BEO ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

BEO Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि BEO ka Full Form Kya Hota Hai? बीइओ का (full form) पूरा नाम Block Education Officer होता है. हिंदी में इसे ‘प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी‘ कहा जाता है. जिला स्तर पर शिक्षा के विकास के लिए ‘जिला शिक्षा अधिकारी‘ होता है. और प्रखंड स्तर पर शिक्षा के विकास के लिए प्रखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को नियुक्त किया जाता है.

एक प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी बीइओ को दिया जाता है. यह पुरे प्रखंड के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करता है. शिक्षक विद्यालय समय पर आते हैं या नहीं, पढाई अच्छे से हो रही है या नहीं, स्कूल में पर्याप्त शिक्षक है या नहीं. इनका जांच एक प्रखंड शिक्षा अधिकारी करता है.

समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करके बीइओ विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करता है.

BEO ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? 

  • आप बारहवीं (12th) कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में पास हो.
  • इंटरमीडिएट अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएड कोर्स करना होगा.
  • उम्मीदवार के पास B.Ed डिग्री का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • या किसी सरकारी बेसिक ट्रेंनिग कॉलेज से L.T डिप्लोमा कोर्स की डिग्री होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: BDO Officer Kaise Bane? BDO ke Liye Qualification

उम्र-सीमा: BEO ke Liye Yogyata Kya Hai? 

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छुट मिलता है.

BEO Kaise Bane? प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैसे बने?

  • बीइओ बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद बीएड (B.Ed) कोर्स करना होगा.
  • या L.T डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
  • बीएड या एल.टी कोर्स करने के बाद आपको BEO Post के लिए Apply करना होगा.
  • सरकार समय-समय पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्ति पदों की भर्ती के Notification जारी करती है.
  • जब BEO Recruitment के लिए Application form निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • Block Education Officer की भर्ती Civil service Exam के माध्यम से होता है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सिविल सर्विस एग्जाम पास करना होगा.
  • सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) करती है.
  • सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करना होगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद Mains Exam पास करना होगा.
  • मुख्य परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाता है.
  • परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर बीइओ (BEO) का चयन होता है.

वेतन: BEO ki Salary Kitni Hoti Hai?

Block Education Officer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि BEO ki Salary Kitni Hoti Hai? बीइओ का वेतन अच्छा खासा होता है. सातवें वेतन आयोग के आधार पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिमाह 9300 से 34800रूपये तक सैलरी मिलता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 4800 रूपये प्रतिमाह मिलता है.

चयन प्रक्रिया:BEO ka Selection Kaise Hota Hai? 

खंड शिक्षा अधिकारी का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है.

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें कुल 120 प्रश्न, 300 अंकों का पूछा जाता है. सभी प्रश्न Objective type का होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होता है. दोनों पेपर 200-200 अंकों का होता है, कुल मिलाकार मैन्स एग्जाम 400 अंकों का होता है.

  • पेपर I में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से कुल 200 प्रश्न आता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है.
  • paper II में हिंदी और हिंदी निबंध का प्रश्न होता है. इसमें कुल 200 अंकों का 40 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछा जाता है.

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें मेडिकल के लिए बुलाया जाता है.

निष्कर्ष: BEO Kaise Bane? BEO Banne ke Liye Kya Kare?

तो दोस्तों, यही है BEO ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल BEO Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि BEO ke Liye Yogyata Kya Hai? BEO ki Salary Kitni Hoti Hai? 

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: SDM Kaise Bane? SDM ke Liye Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!