District Education Officer Kaise Bane? District Education Officer DEO ki Salary Kitni Hai?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे District Education Officer Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में अधिकतर छात्र-छात्राएं प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. कुछ लोग आईएएस , आईपीएस ऑफिसर, बीडीओ, BEO बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग जिला शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं.

आपमें से काफी लोग District Education Officer बनना चाहते होंगें. लेकिन डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद होता है. बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद शिक्षा विभाग के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पद होता है.

इस पद के अधिकारी एक सम्पूर्ण जिले की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करता है. बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी जिले के सभी प्राइमरी एवं हाई स्कूल, प्रधानाचार्य, अध्यापकों की जाँच करता है. जाँच में कमी पाने पर दंड का निर्धारण करता है और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करता है. जिला शिक्षा अधिकारी का पद बहुत जिम्मेदारी वाला होता है.

तो आज मैं आपको District Education Officer Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी शिक्षा विभाग के क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि BSA ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. तो आप यह आर्टिकल District Education Officer ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

District Education Officer Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि DEO Kise Kahte Hai? राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था के संचालन के लिए प्रत्येक जिले में  जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) की नियुक्ति करती है. शिक्षा विभाग में इनका पद सर्वोच्च होता है.

डीइओ सम्पूर्ण जिले की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करता है. जिले के अंतर्गत स्थापित सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों की जाँच करता है तथा जाँच में कमी पाने पर सुधार करता है. सभी प्रधानाध्यापकों एक अध्यापकों की उपस्थिति एवं कार्यों का निरीक्षण करता है. निरीक्षण के दौरान कार्यों में त्रुटी या अनुपस्थिति पाने पर दंड का निर्धारण भी करता है.

इसके अलावे शिक्षा के विकास के लिए चलाये जा रहे योजनाओं मुफ्त पुस्तक वितरण, यूनिफार्म तथा मध्याहन भोजन (Midday Mill) की जाँच करता है. जाँच के दौरान कमी पाने पर प्रधानाध्यक के खिलाफ कारवाई करता है.

District Education Officer ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? 

  • सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • बारहवीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • जिला शिक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है.

उम्र-सीमा: District Education Officer ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के उम्मीदवारों को छुट मिलता है.

District Education Officer Kaise Bane? 

  • डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Civil Service Exam के लिए आवेदन करना होगा.
  • क्योंकि District Education Officer की भर्ती राज्य सरकार सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से करती है.
  • आप जिस राज्य में जिला शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं, उस State के PSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए Application Form भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सिविल सर्विस एग्जाम पास करना होगा.
  • राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करती है.
  • सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा होता है. यह लिखित परीक्षा होता है, इस एग्जाम को उत्तीर्ण करना होगा.
  • Prelims Exam पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है.
  • मुख्य परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार होता है.
  • Mains Exam पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू पास करने वाले अभ्यर्थियों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी पद के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें: District Collector (डीसी) Kaise Bane? DC ki Salary Kitni Hoti Hai?

वेतन:District Education Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?

आपके मन में एक सवाल होगा कि डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर कि सैलरी कितनी होती है? एक जिला शिक्षा अधिकारी की सैलरी प्रतिमाह 9300 रूपये से 34800 रूपये होती है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 4800 रूपये प्रतिमाह मिलता है.

वेतन के अलावे सेवानिवृत होने पर पेंशन और अन्य सुविधाएँ मिलता है. कुल मिलाकर एक जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का वेतन अच्छा खासा होता है.

जिला शिक्षा अधिकारी के कार्य

  • सम्पूर्ण जिले की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करना.
  • सरकारी प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूलों की जाँच करना और जाँच में कमी पाने पर सुधार करना.
  • सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों और अध्यापकों की उपस्थिति और कार्यों की जाँच करना.
  • जाँच में अध्यापकों की उपस्थिति में गड़बड़ी पाने पर उनका हाजिरी काटना.
  • शिक्षकों के कार्यों में कमी पाने पर दंड का निर्धारण करना.
  • इनका मुख्य काम सम्पूर्ण जिले के विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की देखरेख करना है.

निष्कर्ष: District Education Officer Kaise Bane?

तो दोस्तों, यही है District Education Officer ke Liye Eligibility. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल District Education Officer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि District Education ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? DEO Kaise Bane?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: SDM Kaise Bane? SDM ke Liye Qualification

3 thoughts on “District Education Officer Kaise Bane? District Education Officer DEO ki Salary Kitni Hai?”

  1. Thanku so much bhut sahi jankari di h bt ek bat smj ni aai mene to Dios ki jankari pane k lia search kia or aapne Deo k bare me btaya kya Dios or Deo ek hi post h

    Reply
  2. District Education officer किसके under काम करता है। इसका superior officer कौन होता है या ये किसे रिपोर्ट करते है।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!