EMRS Hostel Warden ke Liye Qualification, Yogyata, EMRS हॉस्टल वार्डन कैसे बने? Salary

EMRS का फुल फॉर्म Eklavya Model Residential School होता है, इसे हिंदी में ‘एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय’ के नाम से जाना जाता है. यह आवासीय विद्यालय है, जिसमें हॉस्टल सुविधा भी होती है. Hostel Warden की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना निकलते रहती है. तो आज हम जानेंगे कि EMRS Hostel Warden Kaise Bane? EMRS Hostel Warden ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? EMRS Hostel Warden ka Salary Kitna Hota Hai?

EMRS Hostel Warden ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation Degree/ Bachelor Degree) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में Hostel Warden बनने के लिए कम से कम बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

EMRS Hostel Warden ke Liye Yogyata 

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाती है.
  • EMRS कर्मचारी के लिए अधिकतम उम्र-सीमा 55 वर्ष है.
  • महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. Male/ Female दोनों पदों की वैकेंसी निकलती है.
  • उम्मीदवार में नेतृत्व (Leadership) का गुण होना चाहिए.

एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय, EMRS Hostel Warden Kaise Bane?

  • एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में हॉस्टल वार्डन बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम में Bachelor Degree पास करें.
  • ग्रेजुएशन/ बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन के लिए आवेदन करें.
  • ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर job notification निकलती है.
  • जब EMRS Hostel Warden Vacancy निकलती है, उस समय Apply करें.
  • आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) पास करना होगा.
  • सबसे पहले Written Exam होगा.
  • उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों Document Verification होगा.
  • दस्तावेज सत्यापन के हॉस्टल वार्डन पद के लिए सेलेक्शन होगा.
  • चयन-प्रक्रिया पूरी होने के बाद हॉस्टल वार्डन पद में नियुक्ति होगा.

वेतन-EMRS Hostel Warden ka Salary Kitna Hai?

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (EMRS) हॉस्टल वार्डन का सैलरी 29,200 रूपये से 92,300 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते (DA) और आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

चयन प्रक्रिया- EMRS Hostel Warden ka Selection Process Kya Hai?

लिखित परीक्षा (Written Exam) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन का सेलेक्शन होगा.

  • लिखित परीक्षा कुल 120 marks होगा.
  • जिसमें कुल 120 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाएगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का Negative Marking होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित होगा.
  • लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 6 पार्ट में विभाजित होगा, जिसमें General Knowledge, Reasoning, ICT (Computer), Administrative aptitude, POSCO Act, Children Safety Act और General Hindi, General English एवं  Regional Language का प्रश्न होगा.

इसे भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) वार्डन कैसे बने? KGBV Warden ka Salary 

Leave a Comment

error: Content is protected !!