Rajasthan Agriculture Supervisor ka Syllabus in Hindi, RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus in Hindi

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB/ RSMSSB) एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (कृषि पर्यवेक्षक) भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दी है. अगर आप राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) भर्ती हेतु आवेदन किये हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु Rajasthan Agriculture supervisor ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे कि राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सिलेबस क्या है? RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus in Hindi.

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus in Hindi

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित करती है. लिखित परीक्षा (Written Exam) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification).

RSMSSB एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा, लिखित परीक्षा Objective type test होता है, जिसमें बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न होता है. लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र पांच खण्डों में विभाजित होता, जिसमें General Hindi, Rajasthan G.K, Agronomy, Agriculture, Horticulture and Animal Husbandry का प्रश्न होता है.

Rajasthan Agriculture Supervisor Exam Pattern in Hindi

  • लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों का ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा.
  • जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दी जाएगी.
  • Negative Marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Pattern
Subject No. of QuestionTotal Marks Exam Time
General Hindi (सामान्य हिंदी)15452 Hrs.
General Knowledge (राजस्थान का इतिहास, संस्कृति)2575
Agronomy (कृषि विज्ञान)2060
Horticulture (बागवानी)2060
Animal Husbandry (पशुपालन)2060
Total (कुल)100300

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सिलेबस/ RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus in Hindi

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र पांच खण्डों में बंटा होगा, जिसमें अलग-अलग विषयों का प्रश्न होगा. जैसे- सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, संस्कृति), कृषि, कृषि विज्ञान, बागवानी और पशुपालन.

General Hindi

  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • शब्दों और वाक्यों का शुद्धिकरण
  • शब्दों का अर्थ, भेद
  • संधि-विच्छेद
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • हिंदी व्याकरण– संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया-विशेषण
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ

General Knowledge (Rajasthan History, Culture)

  • भारतीय स्वतंत्रता सग्राम
  • राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान की भगौलिक संरचना
  • राजस्थान के प्रमुख त्यौहार
  • प्रसिद्ध व्यक्ति- कलाकार, संगीतकार, गायक और खेल के खिलाडी आदि
  • राज्य में बोली जाने वाली बोलियाँ
  • राजस्थान में कृषि और पशुपालन
  • विभिन्न जनजातीय
  • राजस्थान की लोक देवी देवता
  • प्रमुख लोकगीत
  • राजस्थान में पहने जाने वाले आभूषण और वस्त्र
  • चित्रकारिता और हस्तकला आदि.

Agriculture (कृषि)

  • कृषि का महत्त्व
  • फसल सुधार
  • एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन
  • संतुलित उपयोग
  • प्रबंधन के सिद्धांत
  • उद्यमिता विकास
  • क्षेत्रफल, उत्पादन और उत्पादकता के सन्दर्भ में भारत और राजस्थान में फसलों का विकास पैटर्न
  • राजस्थान की प्रमुख फसलों की नवीनतम किस्में
  • बीज अधिनियम (Seed Act)
  • बीज परीक्षण (Seed testing)
  • हेटेरोसिस प्रजनन और संकर बीज (Hybrid Seed) उत्पादन प्रौद्योगिकीयाँ

Agronomy (कृषि विज्ञान)

  • कृषि- जलवायु वाले राज्य और प्रमुख फसलें
  • सिंचाई परियोजनाएं  (Irrigation projects)
  • खनिज गुण (Mineral Properties)
  • मुख्य भौतिक विभाग- मरुस्थलीय क्षेत्र (Desert Region), अरावली पर्वतीय क्षेत्र (Aravali Mountain Region), मैदानी क्षेत्र (Plains) , पठारी क्षेत्र ((Plateau Region)
  • प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation)
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण (Forest and Wildlife Conservation)
  • रण-ऑफ तंत्र (Runoff Mechanism)
  • बहुउद्देश्यीय परियोजनाएँ (Multipurpose Projects)
  • जल संरक्षण (Water Conservation)
  • यातायात (Transport)

Horticulture (बागवानी)

  • वाणिज्यिक कृषि (Commercial Agriculture)
  • बुनियादी बागवानी और पौधों का प्रसार  (Basic Horticulture and Plant Propagation)
  • मृदा और उर्वरता, सिंचाई और खरपतवार प्रबंधन (Soil and Fertility, Irrigation and Weed Management)
  • फसल बोना (Plantation Crops)
  • औषधीय और सुगंधित फसलें (Medicinal and Aromatic Crops)
  • फूलों की फसलों का उत्पादन तकनीक और भू-दृश्य
  • मसालें की न्यूनीकरण प्रौद्योगिकी

Animal Husbandry (पशुपालन)

  • पशुओं का आहार और स्वास्थ्य (Animal Nutrition & Health )
  • डेयरी प्रबंधन और अर्थशास्त्र (Dairy Management and Economics)
  • ड्रिलिंग उत्पादन (Forage Production)
  • पशु आनुवंशिकी और प्रजनन (Animal Genetics and Breeding)
  • प्रजनन और स्तनपान की फिजियोलॉजी
  • पशुधन की अन्य प्रजातियाँ (भेड़, बकरी, सूअर और खरगोश)
  • मांस और मांस उत्पाद (Meat and Meat Products)

इसे भी पढ़ें- आंगनवाडी सुपरवाइजर कैसे बने? Anganwadi Supervisor ke Liye Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!