अगर आप कृषि (Agriculture) क्षेत्र में रूचि रखते हैं, तो एग्रीकल्चर में उच्च शिक्षा प्राप्त करके, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (कृषि पर्यवेक्षक) के तौर पर करियर संवार सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि Agriculture Supervisor Kaise Bane? एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के लिए योग्यता, Agriculture Supervisor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Agriculture Supervisor ka Salary Kitna Hota Hai?
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर बनने के लिए क्या करें?
कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) बनने के लिए सबसे पहले Agriculture सब्जेक्ट से बारहवीं पास करें या बैचलर डिग्री प्राप्त करें. उसके बाद एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें. कृषि पर्यवेक्षक की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है.
भर्ती परीक्षा (Written Exam) अच्छे अंकों में पास करें. लिखित परीक्षा में सफल होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
Agriculture Supervisor ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा Agriculture सब्जेक्ट में उत्तीर्ण हो.
- या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री (B.Sc Agriculture) उत्तीर्ण हो.
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के लिए योग्यता
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाती है.
- OBC केटेगरी उम्मीदवार को 3 साल और SC/ ST उम्मीदवार को 5 साल की छुट दी जाती है.
- उम्मीदवार के पास Bachelor Degree (Agriculture) या एग्रीकल्चर फील्ड में इंटरमीडिएट डिग्री हो.
Agriculture Supervisor Kaise Bane?
- एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (कृषि पर्यवेक्षक) बनने के लिए सबसे पहले दसवीं (10th) पास करें.
- उसके बाद Agriculture सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा (Intermediate) पास करें.
- या मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree in Agriculture (B.Sc Agriculture) कोर्स करें.
- बारहवीं कक्षा या बैचलर डिग्री पास करने के बाद एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- कृषि पर्यवेक्षक की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर job notification निकलती है.
- जब Agriculture Supervisor Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होगा.
- Written Exam पास करने पर Document Verification के लिए बुलाया जायेगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद में नियुक्ति होगा.
वेतन- Agriculture Supervisor ka Salary Kitna Hota Hai?
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सैलरी 20,000-35,000 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर अन्य राशि भी मिलती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सेलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा (Written Exam) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के बाद एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सेलेक्शन होता है.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, जो कुल 300 अंकों का होता है.
- लिखित परीक्षा में Hindi, General Knowledge, Horticulture, Agronomy और Animal Husbandry से प्रश्न पूछे जाते हैं.