एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) ने हॉस्टल वार्डन की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी. चयन प्रक्रिया Written Exam और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. अगर आप ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन पद में सेलेक्शन चाहते हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु EMRS Hostel Warden ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi के बारे में.
EMRS Hostel Warden ka Syllabus aur Exam Pattern
ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन लिखित परीक्षा (Written Exam) पेन-पेपर के माध्यम से offline आयोजित होगी.
EMRS हॉस्टल वार्डन का सिलेबस में सामान्य अध्ययन, रीजनिंग, आईसीटी, बाल अधिनियम, प्रशासनिक योग्यता और हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, क्षेत्रीय भाषा, विषय होगा.
EMRS Hostel Warden Exam Pattern in Hindi
- लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा, जो कुल 120 marks होगा.
- जिसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाएगी.
- गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगा.
- लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 6 parts में विभाजित होगा, जिसमें General Awareness, Reasoning, ICT, Children Safety Act, Administrative Aptitude, Language competency test (General Hindi, General English और Regional Language) का प्रश्न होगा.
- प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दी जायेगी..
EMRS Hostel Warden ka Exam Pattern | ||||
Test | Subject | No. of Question | Total Marks | Exam Time |
Part-I | General Awareness (सामान्य अध्ययन) | 10 | 10 | 2 Hrs. 30 minute |
Part-II | Reasoning Ability (तार्किक योग्यता) | 20 | 20 | |
Part-III | Knowledge of ICT (सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक) | 20 | 20 | |
Part-IV | POSCO Act and Other children safety Acts of Govt of India (बाल सुरक्षा अधिनियम) | 10 | 10 | |
Part-V | Administrative Aptitude (प्रशासनिक योग्यता) | 30 | 30 | |
Part-VI | Language competency test (भाषा प्रवीणता परीक्षण) (General Hindi, General English and Regional Language) | 30 (प्रत्येक भाषा का 10 प्रश्न होगा) | 30 | |
Total (कुल) | 120 | 120 |
क्षेत्रीय भाषा (Regional Language)- बंगाली/ डोगरी/ अंग्रेजी/ हिंदी/ गारो/ गुजराती/ कन्नड़/ कश्मीरी/ खासी/ मलयालम/ मणिपुरी/ मराठी/ मिज़ो/ नेपाली/ ओडिया/ संथाली/ तेलुगु/ उर्दू (इनमें से किसी एक भाषा का चयन करना होगा)
EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi
ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस में भाग 1 ( सामान्य अध्ययन), भाग 2 (रीजनिंग), भाग 3 (आईसीटी), भाग 4 (बाल सुरक्षा अधिनियम), भाग 5 (प्रशानिक योग्यता) और भाग 6 (हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, क्षेत्रीय भाषा) विषय होगा.
General Awareness
- सामान्य ज्ञान (General knowledge)
- शिक्षा के क्षेत्र में समसामयिकी (Current affairs)
Reasoning Ability
- पहेलियाँ (Puzzles)
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
- असमानता (Inequality)
- अनुक्रम और श्रृंखला (Sequences and Series)
- रक्त संबंध (Blood relations)
- दिशा परीक्षण (Direction Test)
- अभिकथन और कारण (Assertion and Reason)
- वेन डायग्राम (Venn Diagrams)
- मौखिक तर्क (Verbal Reasoning)
- डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
Knowledge of ICT (सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक का ज्ञान)
- कंप्यूटर प्रणाली का बुनियादी ज्ञान (Fundamentals of Computer System)
- बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम (Basics of Operating System)
- MS Office
- की-बोर्ड शॉर्टकट की और उनके प्रयोग (Keyboard Shortcuts)
- Computer Networks
- Cyber Security and Internet
POSCO Act and Children Security Act of Govt of India (पोस्को एक्ट और भारत सरकार की अन्य बाल सुरक्षा अधिनियम)
- बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 (The Prohibition of Child Marriage Act (2006)
- यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POSCO Act)
- POSCO Act, 2020
- बाल श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम, 1986 (The Child Labour Act, 1986)
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग एक्ट, 2005 (The Commission for Protection of child Rights Act, 2005)
- अनैतिक व्यापार निवारण संशोधन विधेयक, 2006 (The Immoral Traffic Prevention Amendment Bill)
- नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 ( RTE Act 2009)
- आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 2013 (The Criminal Law Amendment Act 2013)
- बाल नीति (Child Policy)
- लिंग अनुपात (Gender Ratio)
- बाल मृत्यु दर (Child Mortality Rate)
- बच्चों का राष्ट्रीय चार्टर (National Charter of Children)
Administrative Aptitude (प्रशासनिक योग्यता)
- बच्चों का रिकॉर्ड प्रबंधन (Record Management of children)
- बड़ी संख्या में छात्रों को संभालना (Handling of a Large number of students)
- छात्रावास की उपभोग्य सामग्रियों और सूची का प्रबंधन करना (Managing the consumables and Inventories of Hostel)
- पुरुष और महिला छात्रों का पृथक्करण सुनिश्चित (Ensuring Segregation of Male and Female students)
- छात्रावास परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करना (Ensuring Cleanliness of Hostel premises)
- बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना (Ensuring Safety and Security of Children)
General Hindi
- अपठित गद्यांश
- वाक्य शुद्धिकरण
- शब्द शुद्धिकरण
- हिंदी व्याकरण
- संधि
- समास
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- विलोम शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- मुहावरें और लोकोक्तियाँ
General English
- Reading Comprehension
- Unseen Passages
- Fill in the Blanks
- Error Correction
- Sentence Rearrangement
- Articles (A, An The)
- Verb, Adverb
- Tenses
- Subject-Verb Agreement
- Active and Passive Voice
- Vocabulary
- Antonyms and Synonyms
- Idioms & Phrases
Regional Language (क्षेत्रीय भाषा)
- Basic Grammar Question
- Spelling Error
- One Word Substitutions
- Synonyms, Antonyms
इसे भी पढ़ें- EMRS TGT Teacher Exam Syllabus in Hindi