राज्य स्तर की कर्मचारी चयन आयोग, पशु-चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Veterinary Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे कि Veterinary Officer Kaise Bane? वेटरनरी ऑफिसर के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Veterinary Officer ka Salary कितना होता है?
Veterinary Officer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से पशु-चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree in Veterinary Science) उत्तीर्ण हो.
- या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुपालन में बैचलर डिग्री (B.Sc in Animal Husbandry) किया हो.
पशु चिकित्सा अधिकारी- Veterinary Officer ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- उम्मीदवार के पास पशु-चिकित्सा विज्ञान या पशुपालन में Bachelor Degree होना चाहिए.
Veterinary Officer Kaise Bane?
- वेटरनरी ऑफिसर (पशु-चिकित्सा अधिकारी) बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor Degree in Veterinary Science/ B.Sc in Animal Husbandry कोर्स करें.
- बैचलर डिग्री (पशु-चिकित्सा विज्ञान/ पशुपालन) प्राप्त करने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए आवेदन करें.
- राज्य की कर्मचारी चयन आयोग वेटरनरी ऑफिसर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय job notification जारी करती है.
- जब Veterinary Officer Recruitment सूचना निकलता है, उस समय apply करें.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होगा.
- Written Exam पास करने के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के लिए बुलाया जायेगा.
- इंटरव्यू पास करने पर वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.
वेतन-Veterinary Officer ka Salary Kitna Hai?
वेटरनरी ऑफिसर (पशु चिकित्सा अधिकारी) का सैलरी 35,400-1,12,400 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में वेटरनरी ऑफिसर का सैलरी अलग-अलग होता है.
चयन प्रक्रिया- Veterinary Officer Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा (Written Exam) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के माध्यम से वेटरनरी ऑफिसर का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है, परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होता है.
इसे भी पढ़ें- पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) कैसे बने?