12th ke Bad Nurse Kaise Bane?12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स कैसे करें? Nursing Course after 12th in Hindi

अगर आप नर्सिंग में रूचि रखते हैं, तो बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स करके, नर्सिंग क्षेत्र में करियर संवार सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि 12th ke Bad Nurse Kaise Bane? 12th ke Bad Nursing Course Kaise Kare? Nursing Course after 12th in Hindi.

12th ke Bad Nurse Kaise Bane?

  • 12th के बाद नर्स बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम (PCB Subject) में उत्तीर्ण करें.
  • हाई स्कूल परीक्षा पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से Nursing Course (B.Sc Nursing/ GNM/ ANM) कोर्स करें.
  • नर्सिंग कोर्स करने के बाद किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स जॉब के लिए अप्लाई करें.
  • या सरकारी नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग पद की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, समय-समय job notification जारी करती है.
  • जब Nurse/ Staff Nurse Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • सबसे पहले Written Exam अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद नर्स पद में सेलेक्शन होगा.

12th के बाद नर्सिंग कोर्स कौन-सा करें? Nursing course after 12th in Hindi

इन नर्सिंग कोर्सेज में हाई स्कूल परीक्षा (10+2) पास करने के बाद दाखिला मिलता है. इनमें से किसी भी एक कोर्स को करके आप नर्स बन सकते हैं.

  • B.Sc Nursing
  • Diploma in Nursing
  • GNM (Diploma in General Nursing and Midwifery)
  • ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery)

12th ke Bad Nursing Course Kaise Kare?

  • 12th के बाद नर्सिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) Science stream में कम से कम 45% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं कक्षा में Biology सब्जेक्ट होना चाहिए.
  • उसके बाद सरकारी या निजी मान्यता प्राप्त संस्थान से Nursing का कोई भी कोर्स करें.
  • B.Sc Nursing/ Diploma in Nursing/ GNM/ ANM कोई भी कोर्स में एडमिशन लें.
  • और अच्छे से नर्सिंग कोर्स की पढाई करें.
  • पाठ्यक्रम की अवधि एवं सभी परीक्षाएं पास करने के बाद नर्सिंग डिग्री का सर्टिफिकेट मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- MBBS ke Liye Qualification, डॉक्टर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!