SSC JE Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023 (SSC JE ka Syllabus Kya Hai?)

अगर आप SSC JE (Junior Engineer) भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु SSC JE ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय-समय पर जूनियर इंजीनियर (JE) की भर्ती सूचना जारी करती है. और भर्ती परीक्षा से सम्बंधित सिलेबस जारी करती है. तो आज हम जानेंगे SSC JE ka Syllabus Kya Hai? के बारे में. SSC JE Syllabus in Hindi.

SSC JE ka Syllabus aur Exam Pattern

  • एसएससी जेई भर्ती परीक्षा, लिखित परीक्षा (Written Exam) में दो पेपर होगा, Paper 1 और Paper 2.
  • पेपर 1 वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type test) का होगा और पेपर 2 भी ऑब्जेक्टिव टाइप होगा.
  • दोनों पेपर में 100-100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • पेपर 1 में जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग और जनरल इंजीनियरिंग (सिविल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल) प्रश्न होगा.
  • पेपर 2 में सिविल इंजीनियरिंग या मैकेनिक इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का विस्तृत  प्रश्न होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय paper 2 में सब्जेक्ट का Option (Civil/ Mechanical/ Electrical) होगा.
  • इंजीनियरिंग डिग्री, जो स्ट्रीम से प्राप्त किये है, वह इंजीनियरिंग सब्जेक्ट सेलेक्ट करें.

SSC JE Exam Pattern in Hindi (Paper I)

  • पेपर-1 में प्रश्न तीन खण्डों में विभाजित होगा, General Intelligence & Reasoning, General Awareness और General Engineering (Civil/ Mechanical/ Electrical).
  • कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (Objective type Question) होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1अंक दी जाएगी.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
SSC JE Exam Pattern Paper I 2023
SubjectNo. of QuestionTotal MarksExam Time
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)50502 Hrs.
General Awareness (सामान्य अध्ययन)5050
General Engineering (Civil & Structural) OR General Engineering (Mechanical) OR General Engineering (Electrical) (सामान्य इंजीनियरिंग)100100
Total200200

SSC JE Exam Pattern (Paper 2)

  • Paper 2 में टेक्निकल सब्जेक्ट का प्रश्न होगा. उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित subject का चयन कर सकेंगे.
  • जैसे Civil Engineer/ Mechanical Engineering/ Electrical Engineering.
  • SSC JE paper 2 एग्जाम Objective type test होगा, जो कुल 300 अंकों का होगा.
  • जिसमें इंजीनियरिंग सब्जेक्ट का कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दी जाएगी
  • पेपर 2 में Negative Marking का प्रावधान होगा. 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन होगा.
SSC JE paper 2 Exam Pattern 
SubjectNo. of QuestionTotal MarksExam Time
Part A- Civil & Structural Engineering1003002 Hrs. 
OR (या)
Part B- Mechanical Engineering1003002Hrs.
OR ( या)
Part C- Electrical Engineering1003002 Hrs.

SSC JE Syllabus in Hindi (Paper I Syllabus)

General Intelligence & Reasoning
उपमाAnalogies
अंकगणितीय तर्कArithmetical Reasoning
समानताएं और अन्तरSimilarities & Differences
विश्लेषणAnalysis
वर्गीकरणClassification
भेदभावDiscrimination
अंकगणितीय संख्या श्रृंखलाArithmetical number series
अवलोकनObservation
अन्तरिक्ष दृश्य Space Visualization
दृश्य स्मृतिVisual Memory
सम्बन्ध अवधारणRelationship Concept
निर्णय लेनाDecision Making
समस्या समाधानProblem Solving
मौखिक और आकृति वर्गीकरणVerbal and Figure Classification
बैठने की व्यवस्थाSeating Arrangement
कोडिंग-डिकोडिंगCoding Decoding
वेन डायग्रामVenn Diagram
General Awareness 
समसामयिकीCurrent Affairs
इतिहासHistory
संस्कृतिCulture
भूगोलGeography
अर्थव्यवस्थाEconomy
सामान्य राजनीतिGeneral Polity
सामान्य ज्ञानGeneral Knowledge
महत्वपूर्ण योजनाएंImportant Schemes
पुरस्कार और सम्मानAwards and Honors
खेलSports
पुस्तकें और लेखकBooks and Author
वैज्ञानिक शोधScientific Research
SSC JE Paper I General Engineering Syllabus in Hindi
Civil & Structural Engineering
भवन निर्माण सामग्रीBuilding Materials
लगात और मूल्यांकनCosting and Valuation
आकलनEstimating
सर्वेक्षणSurveying
मृदा यांत्रिकीSoil Mechanics
सिंचाई इंजीनियरिंगIrrigation Engineering
हाइड्रोलिक्सHydraulics
परिवहन इंजीनियरिंगTransportation Engineering
पर्यावरण इंजीनियरिंगEnvironmental Engineering
संरचनागत इंजीनियरिंग- संरचनाओं का सिद्धांतStructural Engineering-Theory of Structures
कंक्रीट प्रौद्योगिकीConcrete Technology
आरसीसी डिजाईनRCC Design
स्टील डिजाईनSteel Design
Electrical Engineering
बुनियादी अवधारणाएँBasic Concepts
सर्किट नियमCircuit Law
चुंबकीय सर्किटMagnetic Circuit
बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्सBasic Electronics
माप और मापने के उपकरणMeasurement and Measuring Instruments
विद्युत मशीनेElectrical Machines
फ्रैक्शनल किलोवाट मोटर्सFractional Kilowatt motors
सिंगल फेज इंडक्शन मोटर्सSingle-Phase induction motors
सिंक्रोनस मशीनSynchronous Machine
प्रत्यावर्ती धारा की बुनियादीAC Fundamentals
ट्रांसमिशन और वितरणTransmission and Distribution
अनुमान और लागतEstimation and Costing
उपयोग और विद्युत उर्जाUtilization and Electrical Energy
Mechanical Engineering
मशीनों और मशीन डिजाईन का सिद्धांतTheory of Machines and Machine Design
इंजीनियरिंग यांत्रिकी और सामग्री की ताकतEngineering Mechanics and Strength of Materials
उष्मप्रवैगिकी का पहला नियम1st Law of Thermodynamics
उष्मप्रवैगिकी का दूसरा नियम2nd Law of Thermodynamics
आतंरिक दहन (IC) इंजन के लिए वायु स्टैंड चक्रAir stands cycles for IC Engines
आईसी इंजन प्रदर्शनIC Engine Performance
आईसी इंजन कुलिंग और स्नेहलIC Engine Cooling & Lubrication
बायलर वर्गीकरणBoiler Classification
फिटिंग और सहायक उपकरणFitting and Accessories
सिस्टम का रंकिन चक्रRankine Cycle of system
एयर कंप्रेसर और उनके चक्रAir Compressor & their Cycles
प्रशीतन चक्रRefrigeration Cycle
प्रशीतन संयंत्र का सिद्धांतPrinciple of Refrigeration Plant
नोज़ल और स्ट्रीम टरबाइनNozzles & stream Turbines
तरल पदार्थों के गुण और वर्गीकरणProperties & Classification of Fluids
द्रव स्थैतिकFluids Statics
द्रव कैनेटीक्सfluid Kinetics
द्रव दबाव का मापनMeasurement of Fluid Pressure
प्रवाह का मापनMeasurement of Flow Rate
आदर्श तरल पदार्थों की गतिशीलताDynamics of Ideal Fluids
स्टील का वर्गीकरणClassification of Steel

SSC JE Paper 2 Syllabus in Hindi

पेपर 2 में जनरल इंजीनियरिंग पेपर का ही सिलेबस होगा. लेकिन इसमें विस्तृत पाठ्यक्रम होगा.

Civil & Structural Engineering
  • Building Materials
  • Costing and Valuation
  • Estimating
  • Surveying
  • Soil Mechanics
  • Irrigation Engineering
  • Transportation Engineering
  • Hydraulics
  • Environmental Engineering
  • Structural EngineeringTheory of Structures
  • Concrete Technology
  • RCC Design
  • Steel Design
Electrical Engineering
  • Basic concepts
  • Basic Electronics
  • Circuit Law
  • Magnetic Circuit
  • Measurement and Measuring instruments
  • Electrical Machines
  • Fractional Kilowatt Motors
  • Single-phase induction Motors
  • Synchronous Machines
  • Estimation and Costing
  • Transmission and Distribution
  • AC Fundamentals
  • Utilization and Electrical Energy
Mechanical Engineering
  • Theory of Machines and Machine Design
  • Engineering Mechanics and Strength of Materials
  • 1st Law of Thermodynamics
  • 2nd Law of Thermodynamics
  • Air stands cycles for IC Engines
  • IC Engine Performance
  • IC Engine Cooling & Lubrication
  • Boiler Classification
  • Fitting and Accessories
  • Rankine Cycle of system
  • Air Compressor & their Cycles
  • Refrigeration Cycle
  • Principle of Refrigeration Plant
  • Nozzles & stream Turbines
  • Properties & Classification of Fluids
  • Fluids Statics
  • fluid Kinetics
  • Measurement of Fluid Pressure
  • Measurement of Flow Rate
  • Dynamics of Ideal Fluids
  • Classification of steel

इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!