POSCO Act 2012 in Hindi/ POSCO Act kya Ha? POSCO Act का Full Form, पोस्को एक्ट की सजा

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के ऊपर यौन उत्पीडन होता है, तो अपराधी व्यक्ति पर POSCO Act लगता है. इस एक्ट के तहत व्यक्ति को न्यूनतम 10 वर्ष की सजा दी जाती है. तो आज हम जानेंगे POSCO Act Kya Hai? POSCO एक्ट की सजा क्या है? POSCO Act in Hindi.

POSCO Act ka Full Form

POSCO एक्ट का फुल फॉर्म Protection of Children from Sexual Offences Act होता है. इसे हिंदी में ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम’ के नाम से जाना जाता है.

POSCO Act Kya Hai?

पोस्को एक्ट, ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम‘ है.18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन उत्पीडन और अश्लील अपराधों से संरक्षण के लिए POSCO Act बनाया गया है. यह एक्ट 2012 में बनाया गया, इसलिए इसे POSCO Act 2012 के नाम से भी जाना जाता है. इस एक्ट तहत 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को Sexual Harassment (यौन उत्पीडन) करता है, तो अपराधी व्यक्ति को फाँसी की सजा देने का प्रावधान है.

पोस्को एक्ट की सजा

खंड अपराध सजा 
खंड-416 वर्ष से कम उम्र के बच्चे पर यौन हमला, जो प्रकृति में प्रवेशक है,कम से कम 20 वर्ष की सजा और जुर्माना
खंड-4यौन हमला (16-18  वर्ष) के बच्चे पर10 साल की सजा और जुर्माना
खंड-6रिश्तेदार या जान-पहचान व्यक्ति द्वारा यौन हमला होने पर20 साल की सजा और जुर्माना
धारा-8यौन-हमला (Sexual Harassment)3-5 साल की सजा और जुर्माना
धारा-10गंभीर यौन हमला5-7 वर्ष की सजा और जुर्माना
धारा-12यौन उत्पीडन5 साल सजा और जुर्माना
धारा-14 (I)पोनोग्राफी (अपराधिक कार्यों) के लिए बच्चे का इस्तेमाल करने पर5 वर्ष सजा और जुर्माना
धारा-15व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बच्चे को शामिल करना3 साल सजा और जुर्माना

POSCO Act 2012 in Hindi

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन उत्पीडन और अश्लील अपराधों से संरक्षण के लिए POSCO Act बनाया गया है. अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर यौन उत्पीडन (Sexual Harassment) करता है, तो उस व्यक्ति के ऊपर पोस्को एक्ट लगता है. इस एक्ट के तहत न्यूनतम 10 वर्ष का सजा दी जाती है.

पोस्को एक्ट के तहत बाल संरक्षण के लिए सिद्धांत

  • बच्चे का सर्वोत्तम हित
  • जीवन और उत्तरजीविता का अधिकार
  • भेदभाव से सुरक्षित होने का अधिकार
  • गरिमा और करुणा के साथ व्यवहार किये जाने का अधिकार
  • सूचना पाने का अधिकार
  • विशेष निवारक उपायों का अधिकार
  • प्रभावी सहायता का अधिकार
  • सुने-जाने और विचारों, चिंताओं को व्यक्त करने का अधिकार
  • न्याय प्रक्रिया के दौरान कठिनाई से सुरक्षित होने का अधिकार
  • निजता का अधिकार
  • सुरक्षा का अधिकार
  • मुआवजे का अधिकार

इसे भी पढ़ें- NCF 2005 Kya Hai?

2 thoughts on “POSCO Act 2012 in Hindi/ POSCO Act kya Ha? POSCO Act का Full Form, पोस्को एक्ट की सजा”

Leave a Comment

error: Content is protected !!