Bihar Civil Judge Syllabus in Hindi/ Bihar Judicial Exam ka Syllabus, Exam Pattern (Prelims & Mains Exam)

सिविल जज (Judge) की भर्ती न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam) के माध्यम से होती है. अगर आप बिहार में सिविल जज बनना चाहते हैं, तो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा क्वालीफाई करना होगा. तो आज हम जानेंगे Bihar Civil Judge ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. Civil Judge Exam syllabus in Hindi/ Bihar Judicial Service Exam Syllabus in Hindi.

Bihar Civil Judge ka Syllabus aur Exam Pattern

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Bihar Judicial Service Exam (न्यायिक सेवा परीक्षा) के माध्यम से सिविल जज का सेलेक्शन होता है. न्यायिक सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है,

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा, ऑब्जेक्टिव टाइप का एग्जाम होता है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होता है. मुख्य परीक्षा का पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है.

Bihar Judicial Service Preliminary Exam Pattern

  • Bihar Civil Judge का Preliminary Exam कुल 250 marks का होता है, जो दो Paper में होता है.
  • पेपर-I में General Knowledge का प्रश्न होता है, जो कुल 100 अंक का होता है.
  • Paper-II में कानून सम्बंधित (Law) प्रश्न होता है, जो कुल 150 अंक का होता है.
  • प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (objective type question) होता है.
  • परीक्षा का समय- पेपर I के लिए 90 minute और पेपर II  के लिए 120 निर्धारित होता है.
Bihar Judicial Service Preliminary Exam Pattern
PaperSubjectNo. of QuestionTotal MarksExam Time
IGeneral Knowledge/ General Studies10010090 minute
IILaw (कानून सम्बंधित प्रश्न)150150120 minute
Total (कुल)250250210 मिनट

Bihar Civil Judge/Judicial Mains Exam Pattern

  • बिहार लोक सेवा आयोग न्यायिक सेवा परीक्षा का Mains Exam कुल 1050 अंकों का होता है.
  • मुख्य परीक्षा का पेपर Descriptive type का होता है.
  • मैन्स एग्जाम में कुल 8 पेपर होता है, 5 Compulsory Paper और 3 वैकल्पिक पेपर होता है.
Bihar Judicial Service Mains Exam Pattern 
Exam/Paper Subject Total Marks 
Compulsory PaperHindi100
English100
General Science100
Law of Evidence and Procedure150
General Knowledge & Current Affairs150
Optional Paper Optional Paper-I150
Optional Paper-II150
Optional Paper-III150
Total1050

Optional Subjects (वैकल्पिक विषय)

  • Constitutional and Administrative Law of India (भारत का संवैधानिक और प्रशासनिक कानून)
  • Hindu law and Mohammedan Law (हिन्दू कानून और मोहम्मडन कानून)
  • Transfer of Property Act (संपत्ति अधिनियम का हस्तांतरण
  • Law of Contract and Torts (अनुबंध कानून और अपकृत्य)
  • Commercial Law (वाणिज्यिक कानून)

Bihar Judicial Service Exam ka Syllabus/ Bihar Civil Judge Syllabus in Hindi 

प्रारंभिक परीक्षा-Bihar Civil Judge ka Exam Syllabus

General Knowledge
  • सामान्य ज्ञान
  • करंट अफेयर्स
  • सामान्य विज्ञान (Science)

Law (कानून)

  • भारत का संवैधानिक और प्रशासनिक कानून
  • साक्ष्य और प्रकिया का कानून (Law of Evidence & Procedure)
  • हिन्दू कानून और मुस्लिम कानून
  • सम्पति के हस्तांतरण का कानून
  • न्याय का सिद्धांत
  • वाणिज्यिक कानून
  • ट्रस्ट का कानून और विशिष्ट राहत अधनियम
  • अनुबंध और अपकृत्य का कानून

मुख्य परीक्षा-Bihar Judicial Service Exam Syllabus in Hindi

Hindi

माध्यमिक परीक्षा स्तर का प्रश्न होता है.

  • रिक्त स्थान भरें
  • गद्यांश
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ
English
  • Reading Comprehension/ Passage
  • Fill in the blanks with missing words
  • Spotting Errors 
  • Re-arranging Sentences
  • Word Analogies
  • Test of Spellings
  • Usage of Prepositions
  • Antonyms and Synonyms
  • Idioms and phrases
  • Letter Writing
General Knowledge & Current Affairs
  • Current affairs- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, करंट इवेंट्स
  • भारत का इतिहास- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • विश्व और भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
Law of Evidence and Procedure (साक्ष्य और प्रक्रिया का कानून)
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम (1872 का 1)
  • सिविल प्रक्रिया संहिता (1908 का 5)
  • दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2)
  • मध्यस्थता सुलाह अधिनियम, 1996
  •  प्रांतीय लघु वाद न्यायालय अधिनियम, 1887

Optional Paper

Constitutional Law and Administrative Law (संवैधानिक और प्रशानिक कानून)
  • भारत का संविधान- अनुच्छेद 1 से 395 की अनुसूचियां
  • प्रशासनिक कानून
  • सुनवाई-नैसर्गिक न्याय के नियम, पूर्वाग्रह के खिलाफ नियम
  • प्रत्यायोजित विधान (Delegated Legislation)
  • जनहित याचिका
  • प्रशासनिक करवाई की न्यायिक समीक्षा
  • लिखित क्षेत्राधिकार और वैधानिक न्यायिक उपचार, कार्यक्षेत्र, विस्तार और भेद
  • राज्य का अपकृत्य दायित्व और मुआवजा
  • सरकारी ठेके
  • लोकपाल
Hindu Law and Mohammedan Law
  • हिन्दू कानून– स्कूल, विवाह, गोद लेने अचल संपत्ति, बंदोबस्ती
  • मुस्लिम कानून- विवाह कानून, दत्तक ग्रहण, वसीयत, वैधता, पावती, संरक्षकता
Commercial Law
  • कानून से सम्बंधित मुख्य सिद्धांत
  • माल की बिक्री
  • कंपनी कानून
  • साझेदारी

इसे भी पढ़ें- Bihar Daroga Exam Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!