Jharkhand Adarsh Vidyalaya TGT, PGT Vacancy 2023/ झारखण्ड आदर्श विद्यालय में शिक्षक बहाली

आदर्श विद्यालय योजना के तहत झारखण्ड के कोडरमा जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence) और प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों (Model School) में संविदा आधारित शिक्षकों की बहाली हेतु, जिला स्तर पर सम्बंधित जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक ने Jharkhand Adarsh Vidyalaya TGT, PGT Recruitment सूचना जारी की है. अगर आप झारखण्ड से हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो Jharkhand Adarsh Vidyalaya TGT, PGT Teacher Vacancy  के लिए Apply कर सकते हैं.

Jharkhand Adarsh Vidyalaya TGT, PGT Teacher Recruitment 2023

Organization Name Department of School Education and Literacy, Government of Jharkhand
Department Name District Education Office
Post Name  TGT/ PGT 
Total Post  TGT- 57, PGT- 47
Mode of Application Offline 
Post Level Contractual
Official Website https://koderma.nic.in 
Selection Process  Written Exam & Interview, Skill Test

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि (starting Date)- 15 मार्च, 2023
  • Apply करने का Last Date- 15 अप्रैल, 2023

शैक्षणिक योग्यता-Jharkhand Adarsh Vidyalaya, Model School Teacher ke Liye Qualification

TGT (Trained Graduate Teacher)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) उत्तीर्ण हो, सम्बंधित विषय में.
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक होना चाहिए. SC/ ST उम्मीदवार के लिए के लिए 5% अंकों की छुट है.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड (B.Ed) डिग्री हो या इसके समकक्ष हो.

PGT (Post Graduate Teacher)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduation) सम्बंधित विषय में 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed डिग्री हो या इसके समकक्ष हो.
  • ST/SC उम्मीदवार का स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 45% अंक हो.

उम्र-सीमा-Jharkhand Adarsh Vidyalaya TGT, PGT Vacancy 2023

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो.
  • और उम्मीदवार का अधिकतम उम्र 55 वर्ष हो.

Jharkhand Adarsh Vidyalaya TGT, PGT Application Process

आवेदन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके, अच्छे से फॉर्म भरकर, जरुरी दस्तावेज (Document) लगा करके, निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कोडरमा, समाहरणालय भवन, कोडरमा में आवेदन फॉर्म जमा करना है.

Adarsh Vidyalaya TGT/PGT Recruitment Notification & Application Form  Click Here 
Official Website Click Here

Jharkhand Adarsh Vidyalaya Teacher ka Salary

  • TGT post- 26250/- रूपये प्रतिमाह
  • PGT post- 27500/-रूपये प्रतिमाह

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय ( KVS Teacher/) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!